नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन की एक वीडियो बहुत वायरल हो रही थी। गब्बर एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ स्टैंड्स में बैठे हुए नजर आए थे। उनकी वायरल हो रही वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक थे कि वह लड़की कौन है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह महिला सोफी शाइन हैं, जो आयरलैंड से हैं। अब ऐसा लगता है कि धवन ने लगभग आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह रिलेशनशिप में हैं। क्या रिलेशनशिप में हैं शिखर धवन?दरअसल, 39 साल के शिखर धवन का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें एक एंकर धवन से उनकी गर्लफ्रेंड और उसके नाम के बारे में पूछती हैं। जबकि धवन शुरू में एंकर के सवाल का जवाब देने में दिलचस्पी नहीं दिखाते। लेकिन, बाद में वह कहते हैं, 'मैं कोई नाम नहीं लूंगा। लेकिन कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है।' फिर कैमरा एक महिला पर फोकस करता है जो उसी 'मिस्ट्री गर्ल' की तरह दिखती हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धवन के साथ नजर आई थी। शिखर धवन का इंटरनेशनल करियरशिखर धवन ने पिछले साल 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। गब्बर ने भारत के लिए अपने करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में शिखर के नाम 2315, वनडे में 6793 तो टी20 में 1759 रन बनाए हैं।
धवन ने एएनआई पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'मुझे अपने बेटे को देखे हुए दो साल हो गए हैं और उससे आखिरी बार बात किए हुए एक साल हो गया है। यह मुश्किल रहा है, लेकिन आप इसके साथ जीना सीख जाते हैं। मुझे उसकी याद आती है और मैं उससे आध्यात्मिक रूप से बात करता हूं।'शिखर धवन का अक्टूबर 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया था और यहां तक कि उन्हें अपने बेटे की कस्टडी भी खोनी पड़ी, जिसके बाद उन्हें अपने बच्चे से संपर्क करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।Hahahha such a cute video 😆😆😆 #ShikharDhawan pic.twitter.com/P0PSrC9ydc
— Prernaa (@theprernaa) February 21, 2025
You may also like
ट्रंप के रेसीप्रोकल टैरिफ से भड़का चीन, कहा - इसका करारा जवाब देंगे
सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड... रिलेशनशिप में हैं शिखर धवन, क्या यह मिस्ट्री गर्ल ही है गब्बर की हमसफर?
यूरोपीय संघ ने टैरिफ़ को बताया दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका
राजस्थान में 30 अप्रैल तक हटा सकते है अपात्र लाभार्थियों के नाम, Bhilwara में अबतक इतने हजार लोगों ने छोड़ा एनएफएसए
PF Accounts Tips- इन जरूरी कार्यों के लिए निकाल सकते हैं पैसे, जानिए इनके बारे में