साउथ सिनेमा के मंझे हुए स्टार धनुष और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इसी महीने नंवबर 28 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का पहला गाना 'उसे कहना’ रिलीज हो गया है। 'रांझणा' डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टीजर ने अभी से दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज़ बना दिया है। वहीं इसके गाने 'उसे कहना’ से इरशाद कामिल के बोल और एआर रहमान का म्यूजिक फिर से अपना जादू बिखेरने में सफल दिख रहे हैं। इसे गाया है नितेश और जोनिता गांधी ने।   
   
'तेरे इश्क' के इस गाने में धनुष और कृति सेनन के रिश्ते के उस बंधन को दिखाया गया है, जहां गहराई भी है और इसके टूटने का दर्द भी। इस गाने की शुरुआत में धनुष कृति से सवाल करते हैं से होती है कि क्या वो उनसे कभी प्यार करती थीं। कृति भावुक होकर रो पड़ती हैं।
     
      
लोगों ने कहा- कृति के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा
धनुष और कृति की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक ने कहा है, 'धनुष की एक्टिंग फायर है।' वहीं एक और ने कहा है, 'कृति सेनन को डिफरेंट रोल मिल रहे हैं और ये आग लगाने वाली हैं पक्का।' एक और ने कहा, 'कीर्ति सबसे कम आंकी गई एक्ट्रेसेस में से एक हैं, वो बहुत तारीफ की हकदार हैं।' एक और ने कहा- कृति कृति कृति आप बहुत शानदार हैं, हर कोई धनुष के बारे में बात करता है लेकिन कृति ने हमेशा की तरह कमाल कर दिया, उन्हें और सराहना की जरूरत है, एक और राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा है।
   
      
28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में हो रही रिलीज
इस फिल्म में धनुष शंकर नाम के आशिक की भूमिका में हैं और कृति के किरदार का नाम मुक्ति है। 'उसे कहना' गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और एआर रहमान ने इसे अपने संगीत से सजा दिया है। ये फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
  
'तेरे इश्क' के इस गाने में धनुष और कृति सेनन के रिश्ते के उस बंधन को दिखाया गया है, जहां गहराई भी है और इसके टूटने का दर्द भी। इस गाने की शुरुआत में धनुष कृति से सवाल करते हैं से होती है कि क्या वो उनसे कभी प्यार करती थीं। कृति भावुक होकर रो पड़ती हैं।
लोगों ने कहा- कृति के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा
धनुष और कृति की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक ने कहा है, 'धनुष की एक्टिंग फायर है।' वहीं एक और ने कहा है, 'कृति सेनन को डिफरेंट रोल मिल रहे हैं और ये आग लगाने वाली हैं पक्का।' एक और ने कहा, 'कीर्ति सबसे कम आंकी गई एक्ट्रेसेस में से एक हैं, वो बहुत तारीफ की हकदार हैं।' एक और ने कहा- कृति कृति कृति आप बहुत शानदार हैं, हर कोई धनुष के बारे में बात करता है लेकिन कृति ने हमेशा की तरह कमाल कर दिया, उन्हें और सराहना की जरूरत है, एक और राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा है।
28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में हो रही रिलीज
इस फिल्म में धनुष शंकर नाम के आशिक की भूमिका में हैं और कृति के किरदार का नाम मुक्ति है। 'उसे कहना' गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और एआर रहमान ने इसे अपने संगीत से सजा दिया है। ये फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
You may also like

दिल्लीः धुंध से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली, सुबह दरवाजा खोलते ही घर में घुसता है जहर

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा




