Nostradamus Prediction India Pakistan War : इस समय भारत पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। दुनिया भर में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही दोनों देश युद्ध के मैदान में आमने-सामने आ सकते हैं। इतना ही नहीं एशिया यूरोप के कई छोटे-छोटे देशों में बीच भी इन दिनों बेहद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका में असंतोष की स्थिति बनी हुई है। यूक्रेन और रुस जंग में उलझे हुए हैं। इसी बीच नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सभी को हैरान कर देने वाली हैं। फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता माइकल दि नास्त्रेदमस अपनी सटीक भविष्यवाणी के लिए जाने जाते हैं। अब तक उनकी ज्यादातर भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं। भारत और हिंदू धर्म को लेकर उनकी भविष्यवाणी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। आइए जानते हैं नास्त्रेदमस की हिंदू धर्म को लेकर क्या है भविष्यवाणी । भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध की भविष्यवाणी नास्त्रेदमस ने भारत पाकिस्तान को लेकर अपनी भविष्यवाणी में कहा था "ले ग्रिफॉन इंडेस से पुट एप्रेस्टर, पौर ए ल'एनेमी रिसिस्टर, एट रेन्फोर्सर बिएन सन आर्मी, ऑट्रेमेंट एल'एलिफेंट वेंद्र क्वि डी'अन एबोर्ड ले सरप्रेंद्र, सिक्स सेंस एट ह्यूक्ट, मेर एनफ्लैमी" जिसका अर्थ है कि भारत को तैयार रहना चाहिए अपनी सेना के साथ वरना हाथी यानी पाकिस्तान उसे आश्चर्यचकित कर सकता है।इसके अलावा नास्त्रेदमस ने साल 2025 में होने वाली बड़े बदलावों को लेकर भी भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार, साल 2025 में भीषण गर्म हवाएं चलेंगी। गर्मी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी। जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा प्रभाव यूरोप में दिखाई देगा। हिंदू धर्म को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीनास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार,हिंदू धर्म का उत्थान होगा। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, दक्षिण भारत से एक ऐसा नेता उभर कर आएगा। जो पूरी दुनिया पर छा जाएगा और इसके अलावा रूस जैसा शक्तिशाली देश भी हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करेगा।नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक 21वीं सदी में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर कर आएगा और भारतीय संस्कृति, वेदांत और योग का प्रचार प्रसार पूरे विश्व भर में होगा। Quatrain 95, Century III“The creed of the Moor will perish,Followed be another more popular still,The Dnieper will be the first to relish,The wisdom which imposes its will.”पूरी दुनिया में दक्षिण भारत ही एकमात्र ऐसा प्रायद्वीप है जहां तीन समुद्र एक साथ मिलते हैं। नास्त्रेदमस ने कहा है कि महान हिंदू नेता जो हमारे शत्रुओं का सफाया करेगा, वह एक दक्षिण भारतीय होगा जो गुरुवार के दिन को बहुत मानेगा और पूजा पाठ करेगा। केवल हिंदू ही हैं जो गुरुवार को पवित्र मानते हैं। नास्त्रेदमस अपनी भविष्यवाणी के अनुसार, विजेता नेता पूरे एशिया को एक साथ जोड़कर रखेगा। नास्त्रदमस की यह भविष्यवाणी इन दिनों काफी चर्चा में हैं आपको बता दें कि नास्त्रदमस की कई भविष्यवाणी सही भी हुई हैं और कुछ असफल भी हुई हैं। भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। हालांकि, NBT इन भविष्यवाणियों को कोई पुष्टि नहीं करता है।
You may also like
VIDEO: जब बॉश ने प्रसिद्ध की गेंद को उल्टा उड़ा दिया, रिवर्स सिक्स ने लूट ली महफिल
भारत में स्लीपर सेल से जानकारी लेते हैं आतंकी: कर्नल सोही
मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट: राजगढ़ के केशव पंवार ने 10वीं में हासिल किया 9वां स्थान, माता-पिता को दिया श्रेय
संस्कारविहीन शिक्षा आतंकवादी और भ्रष्टाचारी बनाती है : इंद्रेश कुमार
लड़कियों के बैठने के तरीके से जाने उनके सारे राज, कहीं आपकी गर्लफ्रेंड तो नहीं बैठती ऐसी ˠ