Next Story
Newszop

गोविंदा की भांजी आरती की नहीं थम रही खुशी, हरी साड़ी पहन लगीं असली अप्सरा, हरतालिका तीज पर आप भी लें ऐसा लुक

Send Push

26 अगस्त को हरतालिका तीज है। जिसपर सभी महिलाएं हरी रंग की साड़ी पहनकर अपने पति के लिए व्रत रखी हैं। इस व्रत पर हरी साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। पर आरती सिंह ने तो तीज से पहले ही ग्रीन साड़ी पहन संस्कारी और एलिगेंट लुक दिखा दिया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस बिल्कुल किसी सुहागन की तरह सजी- धजी दिख रही हैं। और, फिर उनकी अदाओं के तो क्या ही कहने।




साड़ी वाले लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आरती ने एक भी कमी नहीं छोड़ी। जिससे उनकी खूबसूरती दोगुनी होती दिखी। और, अगर हरतालिका तीज पर आप भी साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं तो आपको एक्ट्रेस का यह लुक जरूर देखना चाहिए। आरती जैसे स्टाइलिंग टिप्स फॉलो करने से हरतालिका तीज पर आप भी सबसे सुंदर और हटकर नजर आएंगी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@artisingh5)


बनारसी सिल्क साड़ी पहन छाईं आरती image

यूं तो आरती अक्सर साड़ी वाले लुक दिखाती रहती हैं। लेकिन हरतालिका तीज से पहले दिखा उनका हरी साड़ी वाला लुक कुछ और भी स्पेशल नजर आ रहा है। आरती ने ग्रीन कलर की प्योर बनारसी टिशू सिल्क साड़ी पहनी है। जिसकी शाइन उनके लुक को खुद ही शानदार बना गई। वहीं, साड़ी के साथ आरती ने ब्लाउज भी डेलीकेट एम्ब्रॉयडरी वाला चुना।


गहरे गले वाला पहना है ब्लाउज image

साड़ी के साथ आरती गहरे गले वाला ब्लाउज पहनकर एलिगेंस दिखाती नजर आईं। जिसपर छोटे- छोटे फूलों से पर्ल बनाए गए हैं। जिससे उनका लुक सुंदर के साथ स्टाइलिश दिखा। वहीं, हसीना के ब्लाउज पर वाइट हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला बॉर्डर भी जोड़ा गया। और, स्लीव्स पर भी सेम एम्ब्रॉयडरी दिखी। ग्रीन और वाइट का कॉम्बिनेशन एक साथ खिलकर सामने आ रहा है। साथ ही सिल्क का फैब्रिक होने की वजह से आरती के लुक में शाइन भी ऐड हुई।


साड़ी ने दोगुना कर दिया नूर image

ब्लाउज के बाद आरती की साड़ी पर नजर डालें। जो कि प्लेन दिख रही है। लेकिन लुक की खूबसूरती में चार- चांद लगाने के लिए साड़ी के बॉर्डर पर हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है। जिससे उनका लुक चमकदार बन गया। साड़ी के पल्लू को भी आरती ने लहाराता हुआ छोड़ा। जिससे आरती के देसी लुक की खूबसूरती देखते बन रही है।


मंगलसूत्र पहन बन गईं संस्कारी image

आरती ने साड़ी के साथ जो जूलरी पहनी वो भी कुछ कम नजर नहीं आई। गले में वो पोल्की वाला चोकर का हार पहनी दिखीं। जिसके बॉर्डर पर पतला- सा ग्रीन बॉर्डर जोड़ा गया है। वहीं, साथ में हसीना मंगलसूत्र पहनना भी नहीं भूली। जिसका राउंड शेप वाला डिजाइन भी बहुत यूनिक दिखा। और, हाथों में वो चमचमाती हुई चूड़ियों का सेट पहनी दिख रही हैं।


हरतालिका तीज पर आप भी पहने ऐसी साड़ी image

हरतालिता तीज पर ज्यादातर महिलाएं हरे रंग की साड़ी में ही नजर आती हैं। ऐसे में भारी और बोरिंग डिजाइन वाली साड़ी की जगह आप आरती की तरह एलिगेंट और रॉयल लुक लें। ऐसी साड़ी आपको सुंदर भी दिखाएंगी। कैरी करने में भी आसान रहेंगी। साथ ही डिजाइन भी सबसे हटकर और खास लगेगा। आरती ने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज ही पहना है। आप चाहें तो हरी साड़ी के साथ सफेद और लाल ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।


जूलरी को भूलकर भी न करें इग्नोर image

आपकी साड़ी जितनी खास होगी। उतनी ही खास आपकी जलूरी भी होनी चाहिए। गले में लंबे हार की जगह आप हसीना की तरह चोकर वाला नेकपीस पहने। पोल्की की जगह आप कुंदन की जूलरी भी पेयर कर सकती हैं। और, फिर साथ में मंगलसूत्र, चूड़ियां और कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहनकर लुक को कंप्लीट बना लें।

Loving Newspoint? Download the app now