भोपाल: राजधानी में अक्टूबर महीने में अपराध का सैलाब देखने को मिला। पुलिस कमिश्नरेट भोपाल में हत्या, हत्या की कोशिश, नाबालिग बच्चियों के अपहरण, लूट जैसी घटनाओं की 1853 FIR दर्ज हुईं। सबसे ज़्यादा परेशान करने वाली बात रही नाबालिग बच्चियों के अपहरण के मामले। नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी के 49 मामलेभोपाल के अशोका गार्डन इलाके में तो 7 बच्चियों के अपहरण की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर में 248 लोग लापता हुए। थाना अशोका गार्डन में 25, कोलार रोड में 18 और छोला मंदिर में 17 गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। पूरे शहर में 49 नाबालिग बच्चियों के अपहरण के मामले सामने आये, जिनमे से सबसे ज़्यादा 7 मामले अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के थे। मारपीट के मामलों में ये इलाके आगेइसके अलावा निशातपुरा में मारपीट के 46 मामले दर्ज किये गए। ये आंकड़े पूरे शहर के थानों से मिले आंकड़ों को मिलाकर तैयार किये गए हैं, जिनमे चोरी, दुष्कर्म और मारपीट जैसी घटनाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि ये आंकड़े 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 के बीच के हैं। यहां गाड़ी खड़ी करना खतरनाकवाहन चोरी के मामले में गोविंदपुरा और पिपलानी थाना अक्टूबर में टॉप पर रहा। यहां से 14-14 मामले वाहन चोरी के सामने आए। इसके बाद निशातपुरा और एमपी नगर थाने में वाहन चोरी के केस सामने आए। दोनों में क्रमश: 8 और 7 मामले सामने आए। दुष्कर्म के मामले जहांगीराबाद में ज्यादादुष्कर्म के मामले सबसे ज्यादा (04) जहांगीराबाद थाने में आए। इसके बाद अशोका गार्डन में 3 मामले, ऐशबाग में दो मामले सामने आए। इसके अलावा 17 मामले धोखाधड़ी के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं। हालांकि ये सिर्फ अक्टूबर के ही आंकड़े हैं।
You may also like
SM Trends: 5 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
रायबरेली में एक रात तो गुजारिए राहुल जी... कांग्रेस सांसद से यह मांग क्यों करने लगे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
खिलाड़ी की वाइफ को 21 दिनों के शो के लिए मिले 17 करोड़, घर से जाते-जाते थमा गई नियमों की लिस्ट
वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मौसम ने डाला खलल, पुअर विजिबिलिटी के कारण आज का टास्क करना पड़ा रद्द
ट्यूशन टीचर ने दो दोस्तों संग मिलकर छात्रा से किया दुष्कर्म