कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत टोड़ी पंचायत में सुअरा नदी पर लंबे समय से प्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य की शनिवार को औपचारिक शुरुआत हो गई। भारी बारिश और कठिन रास्तों के बावजूद नीतीश सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने खुद दो किमी ट्रैक्टर चलाकर नदी के भाड़ाखांड़ स्थल पर पहुंचकर पुल का शिलान्यास किया।
ग्रामीणों की पुरानी मांग हुई पूरी
मंत्री जमा खान जब ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे तो सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां आ गई। आजादी के बाद से लंबित इस मांग के पूरे होने से भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगीयापोखर, मोहनपुर समेत दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी। वर्षों से संचार और परिवहन के अभाव से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ।
करीब 4.44 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
यह पुल लगभग 4 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जिसकी लम्बाई 160 फीट और चौड़ाई 24 फीट होगी। इस पुल के बनने से भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगीयापोखर, मोहनपुर सहित दर्जनों गांवों के बीच संपर्क स्थापित होगा। अब इन गांवों के लोग आसानी से एक दूसरे से जुड़ सकेंगे, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिलइस शिलान्यास कार्यक्रम में RWD विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जदयू जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष अंशु सिंह, चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, मंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर गिरी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों की पुरानी मांग हुई पूरी
मंत्री जमा खान जब ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे तो सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां आ गई। आजादी के बाद से लंबित इस मांग के पूरे होने से भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगीयापोखर, मोहनपुर समेत दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी। वर्षों से संचार और परिवहन के अभाव से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन साबित हुआ।
करीब 4.44 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
यह पुल लगभग 4 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जिसकी लम्बाई 160 फीट और चौड़ाई 24 फीट होगी। इस पुल के बनने से भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगीयापोखर, मोहनपुर सहित दर्जनों गांवों के बीच संपर्क स्थापित होगा। अब इन गांवों के लोग आसानी से एक दूसरे से जुड़ सकेंगे, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिलइस शिलान्यास कार्यक्रम में RWD विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जदयू जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष अंशु सिंह, चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, मंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर गिरी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
You may also like
शादी में क्यों` लिए जाते हैं 7 फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
3 दिन में` पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
नशेड़ी निकला कौआ` मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
उत्तर प्रदेश में विवाह के बाद पति का राज़ खुला, पत्नी हुई हैरान
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 8 सितंबर 2025 : आज कृष्ण प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय