Next Story
Newszop

IPL मैच में इस दिग्गज के साथ स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, सोशल मीडिया पर उड़ी डेटिंग की अफवाह!

Send Push
गुवाहाटी: इंडियन प्रीमियर लीग में बॉलीवुड का तड़का ना लगे तो ये अधूरा लगता है। हर साल लीग के शुरू होने से पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी की आयोजन किया जा जाता रहा है। इसके अलावा क्लोजिंग सेरेमनी भी होता है। इस आयोजन में बॉलीवुड के बड़े और नामी हस्तियां परफॉर्म करते रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल मैच के दौरान भी अक्सर बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में मैच देखने आते हैं।ऐसा ही कुछ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में देखने को मिला। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा को भी स्पॉट किया गया। मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में टीम के डायरेक्टर कुमार संगकारा के बगल में बैठी हुईं थी। टीवी स्क्रीन पर जैसे ही मलाइका अरोड़ा नजर आईं सोशल मीडिया यूजर भी एक्टिव हो गए। image संगकार के साथ उड़ी डेटिंग की अफवाहबता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा का अपने से उम्र में छोटे एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ है। वहीं मलाइका को बहुत ही कम देखा गया है कि वह क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम में पहुंची हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के डगआउट में दिग्गज कुमार संगकारा के साथ स्पॉट किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब उनके डेटिंग की अफवाह उड़ाने लगे हैं। image imageहालांकि, इसके लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद फिलहाल सिंगल हैं। अर्जुन कपूर से पहले मलाइका की शादी अरबाज खान से हुई थी, लेकिन 17 साल साथ रहने के बाद दोनों का 2017 में तलाक हो गया। ऐसे में अब एक बार फिर से मलाइका के नए रिलेशनशिप को लेकर खबरों का बाजार गर्म होने लगा है।
Loving Newspoint? Download the app now