नई दिल्ली: मानसून की पहली तेज बारिश आखिरकार राजधानी में बरस गई। हालांकि, सभी जगह तेज बारिश नहीं हुई। आज से बारिश एक बार फिर हल्की हो जाएगी। इसके बाद तापमान भी बढ़ने लगेगा और नमी भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। इससे पूर्व बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही। 11 बजे के आसपास मौसम साफ होना शुरू हो गया। कई इलाकों में 12 बजे के आसपास धूप भी खिल गई। इस सीजन में पहली बार किसी इलाके में 100 एमएम बारिश हुई। बेस स्टेशन सफदरजंग में बारिश काफी कम हुई।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
You may also like
134वीं डूरंड कपः कोकराझार में 15 जुलाई को होगा ट्रॉफी की प्रदर्शनी
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड! पति ने तलवार से अलग कर दिया धड़ और सिर, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र
Son of Sardar-2: अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन दिखेंगे बड़े पर्दे पर...