आइफोन प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत करीब 1 लाख 20 हजार से ज्यादा है, जो 1TB स्टोरेज की कीमत पर खरीदने में करीब 2 लाख तक का भी आता है। ऐसे में अगर आपको 10 हजार में कहीं iPhone प्रो मैक्स मिल रहा है, तो उसे गलती से भी न खरीदें। क्योंकि आइफोन का ये मॉडल कभी भी इतना सस्ता नहीं आएगा कि वह बाजार में 10 हजार में बिक सकें।
लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में बंदा इसी स्कैम का शिकार हो गया है। क्लिप में बंदा जब 10 हजार वाला iPhone लेकर दुकान पर पहुंचता है, तो उसे पता लगता है कि यह iPhone सिर्फ ‘ढक्कन’ है। बंदे ने जिस आईफोन को खरीदा होता है, उसकी बैटरी लो हो रही होती है। ऐसे में वह स्कैम का शिकार हो जाता है।
iPhone 15 Pro Max…इस वीडियो में शख्स बताता है कि ये देखो 10 हजार वाला iPhone 15 प्रो मैक्स, उसने दिखाकर दे दिया कहा कि भाई बैटरी नहीं है, तो भाई ने ले भी लिया, फिर जब बनवाने लेकर आए तब पता चल रहा है बैटरी लो नहीं है, फोन ही कॉपी है। करीब 11 सेकंड की यह छोटी-सी क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। Instagram पर इस Reel को @onlinemobilereparingmaab नाम के हैंडल ने पोस्ट करते किया है। जिसे अब तक 50 लाख के ऊपर व्यूज और 65 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं पोस्ट पर 70 से ज्यादा कमेंट्स भी आएं है।
भाई का तो BP ही लो हो गया होगा…
लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में बंदा इसी स्कैम का शिकार हो गया है। क्लिप में बंदा जब 10 हजार वाला iPhone लेकर दुकान पर पहुंचता है, तो उसे पता लगता है कि यह iPhone सिर्फ ‘ढक्कन’ है। बंदे ने जिस आईफोन को खरीदा होता है, उसकी बैटरी लो हो रही होती है। ऐसे में वह स्कैम का शिकार हो जाता है।
iPhone 15 Pro Max…इस वीडियो में शख्स बताता है कि ये देखो 10 हजार वाला iPhone 15 प्रो मैक्स, उसने दिखाकर दे दिया कहा कि भाई बैटरी नहीं है, तो भाई ने ले भी लिया, फिर जब बनवाने लेकर आए तब पता चल रहा है बैटरी लो नहीं है, फोन ही कॉपी है। करीब 11 सेकंड की यह छोटी-सी क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है।
भाई का तो BP ही लो हो गया होगा…

यूजर्स iPhone 15 Pro Max की इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट कर रहे हैं और फर्जी iPhone खरीदने वाले बंदे की मौज ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये लेकर आने के बाद, बाद में भी का BP लो हो गया होगा। दूसरे यूजर ने कहा कि इस फोन में तो Apple भी ढंग से नहीं दिख रहा है।
You may also like
लखनऊ में दिल दहलाने वाला अपराध: किशोरी से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर देह व्यापार में धकेला
Rajasthan: पीएम मोदी को लेकर अब वसुंधरा राजे ने दिया ये बड़ा बयान
Tata Nexon : नेक्सॉन-क्रेटा को धूल चटाकर मचाया तहलका, अब इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत में बड़ा उछाल!
LIVE: आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी बोले, भारत माता की जय से दुश्मन के कलेंजे कांप जाते हैं
Jokes: पप्पू शादीशुदा था फिर भी एक कुंवारी लड़की को पटा लिया, लड़की- क्या तुम फेसबुक चलाते हो? पप्पू- हम्म मैं तो रोज चलाता हूं, लड़की बड़े प्यार से बोली- तो रात को ऑनलाइन कब आते हो? पढ़ें आगे..