Next Story
Newszop

गन्ने का 10 रुपये वाला गिलास पीना चाहिए या 20 वाला? शख्स ने बताया ऐसा हैक कि कम पैसे में मिलेगा ज्यादा जूस

Send Push
गर्मियां आते ही शहर की सड़कों के किनारे पर गन्ने का जूस लगाने वाले दिखने लग जाते हैं। तपती धूप में वह गन्ने के जूस को ठंडी-ठंडी बर्फ डालकर बेचते हैं। जिसे पीते ही इंसान तरोताजा महसूस करता है। लेकिन ज्यादा का फायदा किसे नहीं चाहिए? जाहिरतौर पर हर कम दाम में अगर व्यक्ति को ज्यादा गन्ने के रस पीने के Idea का वीडियो मिले तो वह जरूर देखेगा।

इंटरनेट पर वायरल वीडियो भी इसी की मिसाल है। जिसमें एक शख्स लोगों को 10 रुपये की गिलास वाले गन्ने का रस पीने के फायदे के बारे में बता रहा है। उसकी इस वीडियो को लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। जहां कुछ लोग उसके Idea को सीरियसली न लेकर मौज ले रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उसके आइडिया को तगड़ा भी बता रहे हैं।
गन्ने का रस…इस वीडियो में शख्स गन्ने के जूस की दुकान पर खड़ा होकर एक 10 रुपये वाला गिलास लेता है और एक 20 रुपये वाला गिलास लेता है। उसके बाद वह 20 वाली गिलास में 10 वाली गिलास का गन्ने का रस पलट देता है। फिर दूसरी 10 रुपये की गिलास लेता है और बड़ी गिलास में डालता है। लेकिन इस दौरान उसकी 10 वाली गिलास भी आधी बच जाती है। जिसके बाद शख्स बताता है कि आप 20 रुपये का एक गिलास गन्ने का जूस लेने के बजाय 10 रुपये का 2 गिलास जूस ले सकते हैं, जो 20 रुपये से ज्यादा होता है। ऐसे में उसकी इस वीडियो को देखने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ​
​Instagram पर इस Reel को @the_social_junction99 ने पोस्ट करते हुए लिखा- जूस पीने वाले सावधान। अब तक इस Reel को 17 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को 38 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 1200 से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
अब गिलास छोटा होगा… image

गन्ने के रस को पीने के लिए हैक बता रहे शख्स की कमेंट सेक्शन में जमकर मौज ली जा रही है। एक यूजर ने लिखा- गन्ना जूस वालों को पता चल गया अब और गिलास को छोटा करेंगे। दूसरे यूजर ने पूछा कि लेकिन अब 10 वाला गिलास मिलता ही कहा है। तीसरे यूजर ने लिखा कि भाई वीडियो थोड़ा साइड में तो जाकर बना था। चौथे यूजर ने कहा कि 10 वाला ग्लास बैंड हो जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now