गर्मियां आते ही शहर की सड़कों के किनारे पर गन्ने का जूस लगाने वाले दिखने लग जाते हैं। तपती धूप में वह गन्ने के जूस को ठंडी-ठंडी बर्फ डालकर बेचते हैं। जिसे पीते ही इंसान तरोताजा महसूस करता है। लेकिन ज्यादा का फायदा किसे नहीं चाहिए? जाहिरतौर पर हर कम दाम में अगर व्यक्ति को ज्यादा गन्ने के रस पीने के Idea का वीडियो मिले तो वह जरूर देखेगा।
इंटरनेट पर वायरल वीडियो भी इसी की मिसाल है। जिसमें एक शख्स लोगों को 10 रुपये की गिलास वाले गन्ने का रस पीने के फायदे के बारे में बता रहा है। उसकी इस वीडियो को लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। जहां कुछ लोग उसके Idea को सीरियसली न लेकर मौज ले रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उसके आइडिया को तगड़ा भी बता रहे हैं।
गन्ने का रस…इस वीडियो में शख्स गन्ने के जूस की दुकान पर खड़ा होकर एक 10 रुपये वाला गिलास लेता है और एक 20 रुपये वाला गिलास लेता है। उसके बाद वह 20 वाली गिलास में 10 वाली गिलास का गन्ने का रस पलट देता है। फिर दूसरी 10 रुपये की गिलास लेता है और बड़ी गिलास में डालता है। लेकिन इस दौरान उसकी 10 वाली गिलास भी आधी बच जाती है। जिसके बाद शख्स बताता है कि आप 20 रुपये का एक गिलास गन्ने का जूस लेने के बजाय 10 रुपये का 2 गिलास जूस ले सकते हैं, जो 20 रुपये से ज्यादा होता है। ऐसे में उसकी इस वीडियो को देखने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Instagram पर इस Reel को @the_social_junction99 ने पोस्ट करते हुए लिखा- जूस पीने वाले सावधान। अब तक इस Reel को 17 लाख से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट को 38 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 1200 से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
अब गिलास छोटा होगा…
इंटरनेट पर वायरल वीडियो भी इसी की मिसाल है। जिसमें एक शख्स लोगों को 10 रुपये की गिलास वाले गन्ने का रस पीने के फायदे के बारे में बता रहा है। उसकी इस वीडियो को लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। जहां कुछ लोग उसके Idea को सीरियसली न लेकर मौज ले रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उसके आइडिया को तगड़ा भी बता रहे हैं।
गन्ने का रस…इस वीडियो में शख्स गन्ने के जूस की दुकान पर खड़ा होकर एक 10 रुपये वाला गिलास लेता है और एक 20 रुपये वाला गिलास लेता है। उसके बाद वह 20 वाली गिलास में 10 वाली गिलास का गन्ने का रस पलट देता है। फिर दूसरी 10 रुपये की गिलास लेता है और बड़ी गिलास में डालता है। लेकिन इस दौरान उसकी 10 वाली गिलास भी आधी बच जाती है। जिसके बाद शख्स बताता है कि आप 20 रुपये का एक गिलास गन्ने का जूस लेने के बजाय 10 रुपये का 2 गिलास जूस ले सकते हैं, जो 20 रुपये से ज्यादा होता है। ऐसे में उसकी इस वीडियो को देखने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अब गिलास छोटा होगा…
गन्ने के रस को पीने के लिए हैक बता रहे शख्स की कमेंट सेक्शन में जमकर मौज ली जा रही है। एक यूजर ने लिखा- गन्ना जूस वालों को पता चल गया अब और गिलास को छोटा करेंगे। दूसरे यूजर ने पूछा कि लेकिन अब 10 वाला गिलास मिलता ही कहा है। तीसरे यूजर ने लिखा कि भाई वीडियो थोड़ा साइड में तो जाकर बना था। चौथे यूजर ने कहा कि 10 वाला ग्लास बैंड हो जाएगा।
You may also like
केकेआर ने खुद को मुश्किल में डाल दिया : बाउचर
Amazon Summer Sale 2025 : AC, फ्रिज पर 75% तक की छूट
महिलाओं की यौनिकता पर नया शोध: हस्तमैथुन के कारण और प्रभाव
किशोर लड़कियों में पहली बार पीरियड्स आने से पहले शरीर दिखाता है ये 3 अहम संकेत, हर मां को जरूर जानना चाहिए ☉
अब ट्रेन में ही निकाल पाएंगे कैश! आ गई है नई सुविधा, जानें डिटेल्स