चीन में कस्टमर को प्लेटफॉर्म ने जितना मुआवजा दिया है, उतने में इंडिया में फुल क्रीम दूध भी नहीं आएगा। लेकिन तमाम इंटरनेट यूजर्स के लिए यह एक Oh My God मोमेंट बन गया है। यूजर्स भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
5 अप्रैल को की शिकायत…
SCMP के अनुसार, ली सरनेम की यात्री ने 5 अप्रैल की शाम को साउथ चीन के गुआंगडोंग प्रांत में फोशान से लुओडिंग तक के लिए अलीबाबा के ऐप हेलोराइड पर राइड बुक की। यह यात्रा 180 किमी लंबी थी और आमतौर पर इसमें दो घंटे लगते हैं। ली ने कहा कि यह एक डरावनी यात्रा थी क्योंकि ड्राइवर पूरे रास्ते स्टीयरिंग व्हील से हाथ हटाकर फोन चला रहा था।
ली ने बताया कि गाड़ी ऑटोपायलट मोड में थी, यहां तक कि हाईवे पर उसकी स्पीड 120 किमी से 130 किमी प्रति घंटे के बीच थी। उसने बताया कि ड्राइवर पूरे समय फास्ट लेन में था, और उसे नींद भी आ रही थी। ली ने कहा कि वह अकेली यात्री थी। ऐसे में उसने उस आदमी से भिड़ने की हिम्मत नहीं की, बस पूरे समय उसकी ओर से सतर्क रही और सड़क पर नजर रखी।
उसने चुपके से उसका वीडियो बनाया और प्लेटफार्म पर शिकायत की। ली ने इस घटना की शिकायत ट्रैफिक पुलिस से भी की। प्लेटफॉर्म ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर को चेतावनी दी है और महिला पैसेंजर 5 युआन का कूपन दिया है।
लकी हूं, जो बच गई…
ली ने कहा कि जिंदा बचने के लिए वह खुद को लकी मानती है। यह मामला तब सामने आया, जब कुछ दिनों पहले बताया गया कि असिस्टेड ड्राइविंग के कारण कार दुर्घटना में तीन युवतियों की मौत हो गई। इस घटना में भी कथित तौर पर ड्राइवर ने रात में ड्राइवर असिस्टेंस फंक्शन चालू कर दिया था और स्टीयरिंग व्हील को नहीं पकड़ा था।
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने ‘ड्राइवरों के फोन से खेलने और कारों को खुद से चलने देने के दौरान सोने को लेकर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए गए।’
इस पूरी घटना पर लोगों ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है। चीन के सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- उसे उसे रोकना चाहिए था। 130 किमी प्रति घंटे की गति से खतरनाक दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
दूसरे यूजर ने कहा कि कार के ऑटोपायलट मोड पर हद से ज्यादा डिपेंड नहीं होना चाहिए। जो ड्राइवर यात्रियों की सुरक्षा की अनदेखी करते हैं, उन्हें कार चलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। एक दूसरे बंदे ने लिखा कि 5 युआन का कूपन मुआवजा एक मजाक है।
You may also like
केकेआर ने खुद को मुश्किल में डाल दिया : बाउचर
Amazon Summer Sale 2025 : AC, फ्रिज पर 75% तक की छूट
महिलाओं की यौनिकता पर नया शोध: हस्तमैथुन के कारण और प्रभाव
किशोर लड़कियों में पहली बार पीरियड्स आने से पहले शरीर दिखाता है ये 3 अहम संकेत, हर मां को जरूर जानना चाहिए ☉
अब ट्रेन में ही निकाल पाएंगे कैश! आ गई है नई सुविधा, जानें डिटेल्स