यहां पर हम आपको ऐसे 5 तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को पढ़ाई में और ज्यादा बेहतर कर सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बच्चों के लिए पढ़ाई के मामले में पेरेंट्स क्या कर सकते हैं।
फोटो साभार: freepik
घर पर एक लर्निंग कॉर्नर बनाएं
आप बच्चे के लिए घर पर एक स्टडी एरिया बनाएं। यहां पर टीवी का शोर या भाई-बहनों की शैतानियां नहीं होनी चाहिए। ये जगह एकदम शांत होनी चाहिए। इस लर्निंग कॉर्नर में जरूरत की सारी चीजें जैसे कि किताबें, स्टेशनरी और एक आरामदायक कुर्सी होनी चाहिए। इस छोटे से सेटअप से बच्चे को सीखने और अच्छी तरह से फोकस करने में मदद मिलेगी।
फोटो साभार: pexels
छोटे-छोटे काम दें
बच्चे को एक ही बार में बड़ा असाइनमेंट देने के बजाय आप उसे काम को थोड़ा-थोड़ा कर के दें। जैसे कि अगर बच्चे को अगले हफ्ते कोई प्रोजेक्ट सबमिट करना है, तो आप इसे रिसर्च, राइटिंग और एडिटिंग जैसे तीन हिस्सों में बांट दें और तीनों के लिए एक-एक डेडलाइन रखें। इससे बच्चा टाइम मैनेजमेंट सीखेगा और धीरे-धीरे अपने काम को पूरा कर पाएगा और उसे बोरियत भी महसूस नहीं होगी।
फोटो साभार: freepik
स्टडी बडी होना चाहिए
आप बच्चे को अपने किसी दोस्त या क्लासमेंट के साथ मिलकर पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट कर सकते हैं। जब बच्चे कोई कॉन्सेप्ट एक-दूसरे को समझाते हैं, इससे उन्हें भी वह और ज्यादा बेहतर तरीके से समझ आ जाता है। इससे बच्चे को पढ़ाई करना कोई काम नहीं बल्कि एक एक्टिविटी लगेगी।
फोटो साभार: freepik
गेम का साथ लें
लर्निंग कभी भी बोरिंग नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे गेम की तरह लेना चाहिए। आप गणित, साइंस या किसी अन्य भाषा को सीखने के काम को मजेदार बनाने के लिए एजुकेशनल ऐप्स या ऑनलाइन सोर्स की मदद ले सकते हैं। आप अपना खुद का ही कोई गेम बना सकते हैं जैसे कि स्पैलिंग बी कॉन्टेस्ट या मैथ पजल।
फोटो साभार: freepik
रिजल्ट ही सब कुछ नहीं है
कई बार होता है कि बच्चा बहुत ज्यादा मेहनत करता है लेकिन उतना अच्छा रिजल्ट नहीं आ पाता है। ऐसे में निराश या हताश नहीं होना चाहिए। बच्चे को रिजल्ट से ज्यादा सीखने की प्रक्रिया प ध्यान देने की सीख दें।। हर टेस्ट या असाइनमेंट के बाद बच्चे से सवाल पूछें कि उसे सबसे ज्यादा मुश्किल क्या लगा। इससे बच्चे के अंदर ग्रोथ माइंडसेट डेवलप होगा।
फोटो साभार: freepik
You may also like
एक दिन में भूलकर भी न खाएं इतने ग्राम से ज्यादा पनीर, जीवनभर रहेंगे परेशान!
Bangladesh: अत्याचार से त्रस्त हजारों हिंदुओं ने निकाली रैली; आज फिर उतरेंगे सड़कों पर, हंगामे के आसार
पत्नी से पीड़ित पति ने दो बच्चों संग किया सुसाइड, बातें सुन फट जाएगा कलेजा.,
'तुम्हारा ब्रेस्ट साइज क्या है..' मशहूर एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, डायरेक्टर ने सरेआम की ऐसी घिनौनी हरकत
'सलमान ने तोड़ा था ऐश्वर्या का हाथ' सोमी अली ने किया हैरान करने वाला खुलासा