Next Story
Newszop

मेरी बहन 26 की थी, कैंसर से मर गई, हमने बहुत कॉमन लक्षण इग्नोर किया, आप ऐसा न करें

Send Push
कैंसर एक गंभीर जानलेवा बीमारी है। दुर्भाग्यवश कैंसर के लक्षणों का जल्दी पता नहीं चल पाता है। अधिकतर मामलों में जब तक पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। एक्सपर्ट मानते हैं कि कैंसर हो या कोई भी बीमारी, शरीर बहुत पहले कुछ न कुछ संकेत देने लगता है। यह पीड़ित पर डिपेंड है कि वो उन्हें सीरियसली लेता है या इग्नोर करता है।

डेली मेल की रिपोर्ट ( ref.) अमेरिका की केट ड्रम्मंड की उम्र 25 साल थी। वो एकदम हेल्दी एंड फिट थी। साल 2020 की गर्मियों में पीठ के निचले हिस्से में हल्का-हल्का दर्द महसूस करने लगी। उसने सोचा कि घर से काम करने में खराब बैठने की वजह से या ज्यादा एक्सरसाइज करने से यह दर्द हुआ है। क्या आप जानते हैं कि यह कैंसर का संकेत था, जिसे केट ने इग्नोर कर दिया था। इससे उसकी मौत हो गई।

इस आर्टिकल में हम आपको केट की कहानी बता रहे हैं कि कैसे उसने कैंसर के संकेत को इग्नोर किया और उसकी मौत हो गई। यह उन सभी लोगों के लिए एक सबक है, जो रोजाना महसूस होने वाले लक्षणों को हल्के में लेते हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि कैंसर के न महसूस होने वाले छोटे-छोटे लक्षण शरीर को अंदर से खोखला कर देते हैं।
पहला मेडिकल चेकअप image

केट को शुरुआत में पीठ के निचले हिस्से में दर्द शुरू हुआ, जब दर्द हिप (कूल्हे) तक फैल गया, तो मई 2021 में केट अस्पताल के इमरजेंसी में गई। वहां डॉक्टरों ने एक्स‑रे और ब्लड टेस्ट के बाद बताया कि उन्हें साइटिका (कमर की नसों का दर्द) है।


नए लक्षण और बढ़ती गंभीरता image

कुछ महीने बाद, केट का दर्द और तेज हो गया और कूल्हे पर हल्की सूजन व गर्माहट भी दिखने लगी। डॉक्टरों ने पेन किलर दिए, पर आराम नहीं मिला। जून 2021 में निजी तौर पर एमआरआई करवाया, जिसमें पता चला कि उसकी पेल्विस (कूल्हे के पास) में अंगूर जितना बड़ा ट्यूमर था और रीढ़ की हड्डी पर भी छोटे‑छोटे ट्यूमर थे।


असली कारण का पता image

3 अगस्त 2021 को बायोप्सी रिपोर्ट में केट को ईविंग सारकोमा (Ewing sarcoma) नामक दुर्लभ हड्डी का कैंसर बताया गया। कुछ ही हफ्तों में यह कैंसर केट के फेफड़े, लीवर, खोपड़ी, जबड़े और शरीर की कई हड्डियों में फैल गया।


इलाज और शुरुआत में सुधार image

केट ने बर्मिंघम अस्पताल में रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी ली। शुरुआत में इलाज काम कर रहा था और केट पॉजिटिव बनी रही। जनवरी 2022 में केट की सेहत अचानक गिरने लगी। कैंसर ने उसका लीवर और किडनी काम करना बंद करवा दिया। धीरे‑धीरे हालत इतनी ख़राब हो गई कि 17 मार्च 2022 को उसकी मौत हो गई।


केट की बहन की सलाह image

केट की बहन केली ने सलाह दी है कि किसी दर्द या असामान्य लक्षण को इग्नोर न करें। डॉक्टर से बार‑बार बात करें और अपनी जांच करवाएं। केट की कहानी याद दिलाती है कि कैंसर कब और कैसे पनप जाए, पता नहीं चलता। जल्द से जल्द निदान और सुरक्षित इलाज से ही ऐसी घटना से बचा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now