दरअसल, सैफ अली खान की बेगम एकदम सज-संवरकर फैशन वीक के लिए पहुंचीं। जहां लो-कट ब्लाउज और फूलों से सजी साड़ी में उनका बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिला, तो नए जमाने की दुल्हन की तरह सज-संवरकर वह अपने शाही अंदाज से सबका दिल चुरा ले गईं। जिसे देख यकीनन आप भी उन पर अपना दिल हार जाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kareenakapoorkhan)
पहनी मनीष मल्होत्रा की साड़ी

फैशन वीक के लिए करीना इंडस्ट्री के बेस्ट डिजाइनरों में से एक मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत कस्टम मेड आइवरी साड़ी पहनकर तैयार हुईं। जिसे लेस के साथ ही वाइट पर्ल्स से सजाया गया है। तभी तो इसे पहनकर वह सही मायने में राजघराने की महारानी जैसी वाइब्स दे गईं। जिसमें उन्हें रिया कपूर ने बड़े ही उम्दा तरीके से स्टाइल भी किया। जहां करीना के देसी स्टाइल पर हर कोई फिदा हो गया।
मोतियों के साथ स्वारोवस्की से सजी साड़ी
करीना की साड़ी पर वाइट फ्लोरल पैटर्न बने हैं, जिन्हें पर्ल्स और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से बड़ी बारीकी से साथ डिजाइन किया। जिसके साथ वह विंटेज फ्रेंच लेस ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। जिसकी लो-कट नेकलाइन इसमें ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रही है। वहीं, स्वारोवस्की और मोती की कढ़ाई से सजी साड़ी उनके रूप को निखार गई।
दो दुपट्टे किए स्टाइल

करीना ने इस मॉर्डन ट्विस्ट वाली साड़ी के साथ दो दुपट्टों को स्टाइल किया है। जिन्हें उन्होंने दोनों शोल्डर पर ओपन करके कैरी किया। जहां एक को उन्होंने बैक साइड से ले जाकर अपनी कलाई पर बांध लिया, तो दूसरे को ऐसे ही ओपन रखा। जिन्होंने उनके लुक में रॉयल वाइब्स को एन्हांस कर दिया।
डायमंड जूलरी से ऐड की चमक
इस स्टनिंग साड़ी लुक और भी खूबसूरत बनाने के लिए इसके साथ करीना ने डायमंड जूलरी पेयर की। जहां उनका फ्लोरल पैटर्न वाला स्टेटमेंट चोकर सेट बेहद सुंदर लगा, तो मैचिंग स्टड ईयररिंग्स लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। जिससे लुक में चमक ऐड हुई, तो आउटफिट भी परफेक्टली हाइलाइट हुई और कुछ ओवर द टॉप नहीं लगा।
हेयर- मेकअप लगा फ्लॉलेस

आखिर में हसीना ने अपने मेकअप का भी खास ध्यान रखा। न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, ब्राउनिश शिमरी न्यूड आईशैडो और मस्कारा के साथ उन्होंने सबकुछ सटल और स्मूथ रखा। वहीं, बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ ओपन छोड़ दिया, जो उनके ओवरऑल लुक को फ्लॉलेस बनाने का काम कर गया।
You may also like
इन नंबरों से आए मिस कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल बैक, उड़ जाएगा पैसा, Jio ने यूजर्स को किया सावधान ﹘
इन 3 Midcap Stocks पर एक्सपर्ट्स ने दी Strong Buy रेटिंग, निवेशकों को मिल सकता है 40% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल
क्यों सावित्री माता ने ब्रह्मा जी को दिया ऐसा श्राप जिसने बदल दिया सृष्टि के रचयिता का भाग्य वीडियो में जाने हैरान करने वाली कहानी
Alwar में सड़क निर्माण पर हंगामा, लोग एकजुट हुए तो ठेकेदार ने मांगी माफी, नेता प्रतिपक्ष ने की जांच की मांग
यूपी में चिलचिलाती धूप ढाएगी कहर या मिलेगी राहत, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम