Next Story
Newszop

लो-कट ब्लाउज पहन नए जमाने की दुल्हन बनीं करीना, 4 साल बाद फैशन वीक में लौटते ही दिखाया पटौदी खानदान वाला रुतबा

Send Push
करीना कपूर खान किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से ही अपनी अलग पहचान बनाई, तो आज भी वह अपने सबसे यूनिक अंदाज के चलते फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं। तभी तो पटौदी खानदान की बहुरानी जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, अपने शाही ठाठ-बाट दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। वहीं, अब 4 साल बाद करीना ने लैक्मे फैशन वीक में वापसी की और छा गईं।

दरअसल, सैफ अली खान की बेगम एकदम सज-संवरकर फैशन वीक के लिए पहुंचीं। जहां लो-कट ब्लाउज और फूलों से सजी साड़ी में उनका बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिला, तो नए जमाने की दुल्हन की तरह सज-संवरकर वह अपने शाही अंदाज से सबका दिल चुरा ले गईं। जिसे देख यकीनन आप भी उन पर अपना दिल हार जाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kareenakapoorkhan)
पहनी मनीष मल्होत्रा की साड़ी image

फैशन वीक के लिए करीना इंडस्ट्री के बेस्ट डिजाइनरों में से एक मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत कस्टम मेड आइवरी साड़ी पहनकर तैयार हुईं। जिसे लेस के साथ ही वाइट पर्ल्स से सजाया गया है। तभी तो इसे पहनकर वह सही मायने में राजघराने की महारानी जैसी वाइब्स दे गईं। जिसमें उन्हें रिया कपूर ने बड़े ही उम्दा तरीके से स्टाइल भी किया। जहां करीना के देसी स्टाइल पर हर कोई फिदा हो गया।


मोतियों के साथ स्वारोवस्की से सजी साड़ी image

करीना की साड़ी पर वाइट फ्लोरल पैटर्न बने हैं, जिन्हें पर्ल्स और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से बड़ी बारीकी से साथ डिजाइन किया। जिसके साथ वह विंटेज फ्रेंच लेस ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। जिसकी लो-कट नेकलाइन इसमें ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रही है। वहीं, स्वारोवस्की और मोती की कढ़ाई से सजी साड़ी उनके रूप को निखार गई।


दो दुपट्टे किए स्टाइल image

करीना ने इस मॉर्डन ट्विस्ट वाली साड़ी के साथ दो दुपट्टों को स्टाइल किया है। जिन्हें उन्होंने दोनों शोल्डर पर ओपन करके कैरी किया। जहां एक को उन्होंने बैक साइड से ले जाकर अपनी कलाई पर बांध लिया, तो दूसरे को ऐसे ही ओपन रखा। जिन्होंने उनके लुक में रॉयल वाइब्स को एन्हांस कर दिया।


डायमंड जूलरी से ऐड की चमक image

इस स्टनिंग साड़ी लुक और भी खूबसूरत बनाने के लिए इसके साथ करीना ने डायमंड जूलरी पेयर की। जहां उनका फ्लोरल पैटर्न वाला स्टेटमेंट चोकर सेट बेहद सुंदर लगा, तो मैचिंग स्टड ईयररिंग्स लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। जिससे लुक में चमक ऐड हुई, तो आउटफिट भी परफेक्टली हाइलाइट हुई और कुछ ओवर द टॉप नहीं लगा।


हेयर- मेकअप लगा फ्लॉलेस image

आखिर में हसीना ने अपने मेकअप का भी खास ध्यान रखा। न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, ब्राउनिश शिमरी न्यूड आईशैडो और मस्कारा के साथ उन्होंने सबकुछ सटल और स्मूथ रखा। वहीं, बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ ओपन छोड़ दिया, जो उनके ओवरऑल लुक को फ्लॉलेस बनाने का काम कर गया।

Loving Newspoint? Download the app now