डॉक्टर तरुण आनंद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि दिवाली पर बच्चों के पटाखे जलाने को लेकर पेरेंट्स को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इस दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
सभी फोटो साभार: freepik
देखें वीडियो
अपनी निगरानी में रखें
अपनी वीडियो में डॉक्टर तरुण आनंद ने कहा कि दिवाली के दिन बच्चों को पटाखों से बचाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। जब बच्चे पटाखे फोड़ने जाएं, तो कोई बड़ा सदस्य उनके साथ खड़ा रहे। बच्चे को कम धुएं वाले और कम शोर वाले पटाखे दें। इसमें चकरी और फुलझड़ी शामिल हैं। तेज आवाज करने वाले या खतरनाक पटाखे बच्चों को बिल्कुल भी न दिलवाएं।
बच्चों को कैसे कपड़े पहनाएं?
दिवाली वाले दिन पटाखे जलाते समय बच्चों को सूती कपड़े ही पहनाकर रखें। ये बहुत सेफ रहते हैं और आग नहीं पकड़ते हैं जबकि सिंथेटिक कपड़े जल्दी आग पकड़ लेते हैं। दिवाली के दिन पटाखे जलाते समय बच्चों को ढीले कपड़े पहनाएं और उन्हें कोई लंबी चुन्नी या स्कार्फ वगैरह न दें। इससे आग लगने का खतरा रहता है।
थोड़ी दूरी बनाकर रखें
बच्चों को पटाखों से थोड़ी दूर खड़े रहने के लिए कहें। आप इस दौरान हमेशा उनके साथ रहें और पटाखे जलाने में उनकी मदद करें। इसके अलावा पटाखे हमेशा खुली जगह पर ही जलाने चाहिए। इससे कोई दुर्घटना होने का खतरा कम रहता है। आप छत या गली में जाकर बच्चों के साथ पटाखे जला सकते हैं।
पानी की बाल्टी रखें
दिवाली के त्योहार पर आप नहीं तो आपके पड़ोसी पटाखे जरूर जलाएंगे और इस दौरान आपको सुरक्षा के उपाय भी कर के रखने होंगे। जिस जगह पर आप पटाखे जला रहे हैं, वहां पर एक बाल्टी पानी की या मिट्टी रखें। इससे आपातकाल की स्थिति में आग बुझाने में मदद मिलेगी।सभी फोटो साभार: pexels
कानों की सुरक्षा
बच्चे अगर तेज आवाज या शोर से चौंक जाते हैं, तो दिवाली के दिन उनके कानों में ईयर प्लग लगाकर रखें। इसके अलावा आप बच्चों को इको फ्रेंडली और शोर से मुक्त पटाखे लाकर दें। ये बच्चों और जानवरों दोनों के लिए ही सुरक्षित होते हैं। इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बच्चे को परिवार को दिवाली पर सुरक्षित रख सकते हैं।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान
लॉरेंस बिश्नोई से बोले पप्पू यादवः जिसे मारना है मारो, बस मुझे बख्श दो, मैं कभी…
Annakut Puja Vidhi And Muhurat 2024: अन्नकूट की पूजा कैसे की जाती है, यहां जानिए पूरी विधि और शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja Samagri List: गोवर्धन पूजा में क्या-क्या सामग्री की जरूरत पड़ेगी, यहां मिलेगी सही जानकारी
Govardhan Puja Katha: गोवर्धन पूजा के दिन जरूर सुनें भगवान कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की ये अद्भुत कहानी