हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि लोग पार्लर में जाकर अपने बालों को काला नहीं करवाते हैं। दरअसल, पैसे बचाना एक बहुत बड़ा पॉइंट है, मगर पार्लर में जाकर बालों को काला करवाने के भी कई फायदे होते हैं। जैसे कि इससे आपके बाल गहराई तक काले हो जाते हैं। साथ ही, बालों को काला करनेकी वजह से आपके चेहरे, कान, गर्दन और हाथ काले नहीं होते हैं। खैर, बालों को काला करने का तरीका कोई भी हो मगर उसमें एक चीज नहीं बदलती है, जो कि केमिकल वाली हेयर डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल है। बाजार में बिकने वाले इस प्रोडक्ट में केमिकल की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।
केमिकल वाले हेयर डाई का इस्तेमाल पड़ता है भारी

अगर हम बालों को काला करने के लिए केमिकल वाले हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है। दरअसल, डाई बालों को कमजोर करती है और हेयर फॉल का कारण बनती है। इसके अलावा, कुछ लोगों को हेयर डाई में मौजूद केमिकल से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।
ऐसे में आप बालों को काला करने के लिए क्या कर सकते हैं? आपके इस सवाल का जवाब 'घरेलू नुस्खे' हैं। हालांकि, यहां हम आपको कई नुस्खे नहीं, बल्कि एक ही असरदार नुस्खा बताने वाले हैं।
किसने दी घरेलू नुस्खे की जानकारी?
बता दें कि बिना किसी साइड इफेक्ट्स के बालों को काला बनाने वाले इस बेहतरीन नुस्खे की जानकारी हमें एक इंस्टाग्राम वीडियो से मिली है। दअरसल, लंबे बालों वाली कंटेंट क्रिएटर सलोनी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने एक नुस्खा बताया है, जिससे बालों को नेचुरली काला किया जा सकता है। इस वीडियो में सलोनी ने हिदायत देते हुए कहा है कि घर पर बनी इस डाई को सिर्फ बालों में ही लगाना है। आप इसे बालों में लगाने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ये डाई हाथ में लग गई, तो कालिख को निकालना मुश्किल हो जाएगा।
घरेलू नुस्खे में इस्तेमाल हुई सामग्री

- 2 से 3 कॉटन शीट (पोटली बनाने के लिए)
- करी पत्ते
- मेथी के दाने
- लौंग
- काले तिल
- कपूर
(नोट: सामग्री की मात्रा आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं)
नुस्खा बनाने की विधि

बालों को काला करने वाली इस नेचुरल डाई को बनाने के लिए आपको सबसे पहले कॉटन शीट्स को क्रिस क्रॉस तरीके से एक के ऊपर एक रख लेना है। अब इसके ऊपर से करी पत्ते, मेथी के दाने, लौंग, काले तिल और कपूर को रखना है। अब इस पोटली को बंद करना है और एक बार हिला लेना है। इससे अंदर रखी हुई चीजें मिक्स हो जाएंगी।
अब आपको एक कटोरी में इस पोटली को रख लेना है। इसके ऊपर स सरसों का तेल डालना है, थोड़ा सा कपूर और घी की बाती को रखना है। अब इसे जला दें और कटोरी के आसपास 2 गिलास रखें, इन गिलासों के ऊपर प्लेट को उल्टा करके रखना है। इससे नीचे जल रही पोटली से निकले वाली कालिख प्लेट में जमा हो जाएगी। अब कुछ देर बाद प्लेट को उठाएं और इसके ऊपर जमी हुई काली परत को खुरचकर इकट्ठा कर लें। आपकी नेचुरल हेयर डाई तैयार है।
बालों को काला करने के लिए टिप्स
कैसे करें इस्तेमाल?
आपको इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए काले पाउडर को लेना है। इसमें अमलतास की फली के पानी को मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लेना है। अब आप इस लिक्विड को सफेद बालों में लगा सकते हैं। आप इस रेमेडी को हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई कर सकते हैं। इससे बालों को किसी तरह के साइड इफेक्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा और बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी