Next Story
Newszop

हेल्थ को सदाबहार बना सकता है गुलाबी फूल, डायबिटीज में वरदान से कम नहीं, जानिए कैसे करें यूज

Send Push
फूल एक ऐसी चीज है जो आपका मन पलभर में खुश कर सकते हैं। यह न केवल आपके घर को सुंदर बनाने और महकाने का काम करते हैं बल्कि इससे आपकी सेहत को भी अनगिनत फायदे मिल सकते हैं। ऐसे कई फूल हैं जो हेल्थ के लिए किसी वरदान से कम नहीं माने जाते हैं और सदियों से दवाइयों के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

इनमें सदाबहार के फूल भी शामिल हैं। अधिकतर लोगों के घरों में सदाबहार के फूल देखने को मिल जाते हैं, जो न केवल देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर होने के चलते यह सेहत को भी कई सारे फायदे पहुंचाते हैं। यह फूल डायबिटीज रोगियों के लिए भी लाभकारी होता है, क्योंकि इसके सेवन से ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखा जा सकता है।

केवल इतना ही नहीं यह हार्ट हेल्थ को बूस्ट करने, कैंसर से बचाव करने और स्किन को खूबसूरत बनाने में भी मदद करते हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे सदाबहार के फूल के सेवन से होने वाले फायदे और इन्हें इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में।
सदाबहार के फूल के फायदे image

सदाबहार के फूल सफेद, गुलाबी और पर्पल तीन रंगों में होते हैं। इन्हें पेरिविंकल (Catharanthus roseus), बारामासी और नयनतारा के नाम से भी जाना जाता है। इन फूलों का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा इस पौधे की पत्तियों, तने और जड़ से भी काफी फायदे मिलते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट लिजा सेठिया (Liza Sethia) ने अपने इंस्टाग्राम पर यूजर्स के साथ सदाबहार के टॉप 4 फायदों के बारे में शेयर किया है, जो इस प्रकार हैं-



ब्लड शुगर को रखता है कंट्रोल image

अगर आप डायबिटीज रोग से जूझ रहे हैं और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मुश्किल हो रही है तो आप अपनी डाइट में सदाबहार के फूलों को शामिल कर सकते हैं, जो एक नेचुरल एंटीडायबिटीज रेमिडी की तरह काम करता है। यह फूल इंसुलिन व GLUT गतिविधि का समर्थन करता है।


देखें वीडियो​


त्वचा के लिए लाभकारी image

इसके अलावा सदाबहार का फूल त्वचा के लिए भी बेहद गुणकारी माना जाता है। यह घाव को तेजी से भरने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को शांत करते हैं और स्किन हेल्थ को बूस्ट करने का काम करते हैं।


कैंसर से लड़ने में सहायक image

शायद ही आपने कभी इस फूल को देखकर ये सोचा होगा कि यह कैंसर जैसे जानलेवा रोग से लड़ सकता है। दरअसल, सदाबहार में विन्क्रिस्टाइन (Vincristine) व विन्ब्लास्टाइन (Vinblastine) नामक क्रियाशील तत्व पाए जाते हैं जिनका उपयोग ल्यूकीमिया आदि के कीमोथेरेपी में किया जाता है।


हार्ट हेल्थ के लिए बेहतर image

मामूली सा दिखने वाला यह फूल आपके दिल के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है। यह ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है। जिससे दिल स्वस्थ बना रहता है।


कैसे करें इस्तेमाल image

2–3 फूल पानी के साथ उबालकर खाली पेट सेवन करें।

2–3 धोए हुए फूल चबाएं या अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर जूस बनाएं।

1–2 ग्राम पाउडर को रोजाना स्मूदी या शहद के साथ लें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now