खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिला के समीप मेनगांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गांव की करीब 100 महिलाएं थाने के सामने से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347-सी पर एकत्रित हो गई। महिलाओं ने गांव में अवैध रुप से बिक रही शराब को लेकर आक्रोश जताया। अवैध शराब ब्रिकी के खिलाफ महिलाएं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गई। इससे इंदौर की ओर आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। महिलाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधा घंटा प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाईश पर महिलाएं थाना परिसर में पहुंची। यहां भी करीब दो घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि गांव में अवैध शराब विक्रय बंद नहीं हुआ तो फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंदोलन करेंगी। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की मांग आंदोलन कर रही महिलाओं ने बताया कि गांव में गली-गली अवैध शराब बिक रही है। इससे परिवारों में कलह बढ़ रही है और परिवार टूट रहे हैं। युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं और बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। महिलाओं की मांग थी कि अवैध शराब के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन हंगामें की सूचना पर खरगोन एसडीएम बीएस कलेश मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाइश दी। कलेक्टर को संज्ञान में लाने पर आबकारी विभाग की टीम को तुरंत मेनगांव भेजा गया। हालांकि महिलाओं के प्रदर्शन के चलते जानकारी लगने से कोई अवैध कारोबारी हाथ नहीं आया। एसडीएम कलेश ने बताया कि आबकारी टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया था। आगे से गांव में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
18 महीने का डीए एरियर: जानें सरकार ने क्या निर्णय लिया
“सब कुछ बहुत अच्छा…”, कुलदीप यादव ने BCCI और भारतीय रेलवे को किया धन्यवाद
Recipe: नहीं समझ आ रहा डिनर में क्या बनाएं, तो ट्राई करें दही प्याज की सब्जी, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे
इन कारणों से उड़ जाती है लोगों की नींद, ये तरीके आपको अच्छी और गहरी नींद लेने में करेंगे मदद ˠ
पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा में ड्रोन हमला किया