Bank of Baroda Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, हेड, प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा इंजीनियर्स समेत विभिन्न पदों पर मानव संसाधन (HR) की नई भर्ती निकल गई है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 30 अक्टूबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2024 है। इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं। BOB Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्सह्यूमन रिसोर्स (HR) की जॉब लंबे समय से तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह जॉब लेने का बढ़िया मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा में यह वैकेंसी मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, हेड, प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा इंजीनियर्स, टेस्टिंग स्पेशलिस्ट, समेत विभिन्न पदों के लिए है। किस डिपार्टमेंट में कितनी वैकेंसी निकाली हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं। Bank HR Eligibility: योग्यता बैंक की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/एमबीए/पीजीडीएम/पोस्ट ग्रेजुएशन/लॉ डिग्री/सीए/सीएमए/सीएफए आदि की डिग्री होनी चाहिए। पदानुसार योग्यता और अनुभव संबंधित विस्तृत डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- BOB HR Recruitment 2024 Official Notification Download PDF Govt Bank Vacancy 2024: एज लिमिट
- आयुसीमा- इस बैंक भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22-33 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम उम्र 28-50 वर्ष पदानुसार है। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
- सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी दी जाएगी।
- चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटरव्यू और अन्य सेलेक्शन मेथड के जरिए किया जाएगा।
- आवेदन शुल्क- सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एस, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये है।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया 2025 में दो टेस्ट और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा
Diwali Funny Video: गुलेल से बम फोड़ने से लेकर पानी में अनार जलाने तक, इन 10 वीडियो को देखकर तो आप भी कहेंगे- पटाखे बैन करो!
Apple ने चौथी तिमाही में की रिकॉर्ड कमाई, iPhone 16 की स्ट्रांग सेलिंग का रहा तगड़ा असर
तीसरा टेस्ट: सुंदर ने झटके दो विकेट, न्यूजीलैंड लंच तक 92/3
विहिप ने हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'धन्यवाद', संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी पर सवाल