MPPSC FSO Recruitment 2025: फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद सरकारी नौकरी लेने का गोल्डन चांस आ गया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। आयोग ने इसके लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आवेदन लिंक भी एक्टिव कर दिया है। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 तक दोपहर 12 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे। फॉर्म भरने के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी अंतिम तिथि यही है। वहीं 29 अप्रैल तक आप अपने आवेदन की हुई गलतियों को सुधार सकेंगे। Food Safety Officer Notification 2025: डिटेल्सफूड सेफ्टी ऑफिसर की यह नौकरी मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए है। कैटेगिरी वाइज पदों की संख्या भी नीचे दी गई है। फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए योग्यताफूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए आवेदकों के पास फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी/बायोटेक्निलॉजी/ऑयल टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चरल साइंस/वेटरनिटी साइंस/बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/केमिस्ट्री/मेडिसिन में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 Official Notification Download PDF MP Latest Govt Jobs 2025: एज लिमिट
- आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 21 वर्ष पूरी कर ली हो और अधिकतम उम्र 40 वर्ष की आयु पूरी न की हो। आयुसीमा की गणना 10वीं कक्षा में उल्लेखित जन्मतिथि के मुताबिक 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
- सैलरी- 36200-114800 रुपये बेसिक वेतन होगा। इसके अलावा समय-समय पर राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक मंहगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी सैलरी में जुड़ेंगे।
- पद की श्रेणी- III (एग्जीक्यूटिव) स्थायी
- चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा
- आवेदन शुल्क- फॉर्म भरने के लिए सामान्य/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एमपी के आरक्षित वर्गों को 250 रुपये शुल्क चुकाना होगा। पोर्टल चार्ज के 40 रुपये अतिरिक्त होंगे। वहीं 50 रुपये करेक्शन चार्ज हैं।
You may also like
पादरियों से मारपीट का मामला: लोकसभा और केरल विधानसभा में उठा मुद्दा तो 3 पर FIR दर्ज, जबलपुर पुलिस तलाश में जुटी
PM मोदी ने वक्फ बिल में लगाई आग, फूट-फूटकर रोने लगे राहुल-ओवैसी-अखिलेश, देखें AI Video..
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें…गला दबाया, फिर कार में जला दी लाश… ╻
माइक्रोसॉफ्ट के AI, Copilot ने बिल गेट्स, सत्य नडेला को किया रोस्ट, कहा- आपके हाव भाव मुझे हैंग कर देंगे!
शादी के चंद घंटे पहले बाप ने ही ले ली बेटे की जान, वजह अंदर तक हिला देगी आपको… ╻