US Immigration Rules: अमेरिका में नौकरी-पढ़ाई के लिए पहुंचे वर्कर्स-स्टूडेंट्स को अब पहले यहां बैंक अकाउंट खुलवाने की जरूरत पड़ने वाली है। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (   USCIS) ने इमिग्रेशन से जुड़े आवेदनों की फाइलिंग फीस भरने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डेबिट पेमेंट लागू कर दिया है। अब पहले ही तरह चेक या मनीऑर्डर देकर इमिग्रेशन फीस नहीं भरी जा सकेगी। नए आवेदन या याचिका दायर करने के दौरान आवेदकों को अब फॉर्म G-1650 की जरूरत पड़ने वाली है।   
      
   
ये फॉर्म USCIS को इजाजत देता है कि वह आवेदक के अमेरिका में मौजूद बैंक अकाउंट से फीस ले सके। USCIS के प्रवक्ता मैथ्यू जे. ट्रैगेसर ने कहा कि एजेंसी का अमेरिकी लोगों के प्रति दायित्व है कि वह सुरक्षित और प्रभावी ढंग से काम करे। अमेरिकी अच्छा डिजर्व करते हैं और हमारे ऊपर ऐसा करने की जिम्मेदारी है। अमेरिका में 90% से ज्यादा पेमेंट चेक और मनीऑर्डर के जरिए किए जाते हैं, जिससे प्रोसेसिंग में देरी होती है और धोखाधड़ी तथा पेमेंट नहीं होने की संभावना बढ़ जाती है।
   
क्या अभी भी फॉर्म G-1450 का इस्तेमाल हो जाएगा?
फॉर्म G-1450 का अभी भी क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपने अभी कोई वीजा या इमिग्रेशन संबंधी आवेदन किया है, तो फिर फॉर्म G-1450 का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेरिकी सरकार ज्यादा इमिग्रेशन कामों के लिए फीस लेती है। इसमें सिक्योरिटी का मूल्यांकन, बायोमेट्रिक चेक और एप्लिकेशन प्रोसेसिंग जैसे काम शामिल हैं।
   
अगर आप स्टेटस एडजस्टमेंट करवाते हैं, जैसे ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन देना, H-1B वीजा और अन्य वर्क वीजा के लिए आवेदन करना, ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स पाना या स्टूडेंट के लिए एंप्लॉयमेंट ऑथराइजेशन लेना, इन सब के लिए USCIS को फीस देनी होती है। बिना फीस का भुगतान किए बगैर आपका कोई काम नहीं होगा।
   
नए नियम का किस पर होगा असर?
अमेरिका में जिस भी शख्स का बैंक अकाउंट नहीं है, उनके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। इसमें हाल ही में अमेरिका में जॉब करने गए वर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने अभी अकाउंट नहीं खुलवाया है। विदेश से एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे स्टूडेंट्स और अभी अमेरिका में F-1 वीजा पर पढ़ रहे छात्र भी नए नियम से प्रभावित होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आवेदन में किसी तरह की बैंकिंग खामी पाई जाती है तो फिर उसे रिजेक्ट भी किया जा सकता है। आवेदकों को बैंक अकाउंट्स डिटेल्स देते समय सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास पर्याप्त पैसे हैं।
  
ये फॉर्म USCIS को इजाजत देता है कि वह आवेदक के अमेरिका में मौजूद बैंक अकाउंट से फीस ले सके। USCIS के प्रवक्ता मैथ्यू जे. ट्रैगेसर ने कहा कि एजेंसी का अमेरिकी लोगों के प्रति दायित्व है कि वह सुरक्षित और प्रभावी ढंग से काम करे। अमेरिकी अच्छा डिजर्व करते हैं और हमारे ऊपर ऐसा करने की जिम्मेदारी है। अमेरिका में 90% से ज्यादा पेमेंट चेक और मनीऑर्डर के जरिए किए जाते हैं, जिससे प्रोसेसिंग में देरी होती है और धोखाधड़ी तथा पेमेंट नहीं होने की संभावना बढ़ जाती है।
क्या अभी भी फॉर्म G-1450 का इस्तेमाल हो जाएगा?
फॉर्म G-1450 का अभी भी क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपने अभी कोई वीजा या इमिग्रेशन संबंधी आवेदन किया है, तो फिर फॉर्म G-1450 का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेरिकी सरकार ज्यादा इमिग्रेशन कामों के लिए फीस लेती है। इसमें सिक्योरिटी का मूल्यांकन, बायोमेट्रिक चेक और एप्लिकेशन प्रोसेसिंग जैसे काम शामिल हैं।
अगर आप स्टेटस एडजस्टमेंट करवाते हैं, जैसे ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन देना, H-1B वीजा और अन्य वर्क वीजा के लिए आवेदन करना, ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स पाना या स्टूडेंट के लिए एंप्लॉयमेंट ऑथराइजेशन लेना, इन सब के लिए USCIS को फीस देनी होती है। बिना फीस का भुगतान किए बगैर आपका कोई काम नहीं होगा।
नए नियम का किस पर होगा असर?
अमेरिका में जिस भी शख्स का बैंक अकाउंट नहीं है, उनके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। इसमें हाल ही में अमेरिका में जॉब करने गए वर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने अभी अकाउंट नहीं खुलवाया है। विदेश से एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे स्टूडेंट्स और अभी अमेरिका में F-1 वीजा पर पढ़ रहे छात्र भी नए नियम से प्रभावित होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आवेदन में किसी तरह की बैंकिंग खामी पाई जाती है तो फिर उसे रिजेक्ट भी किया जा सकता है। आवेदकों को बैंक अकाउंट्स डिटेल्स देते समय सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास पर्याप्त पैसे हैं।
You may also like
 - हरियाणा के सोनीपत में एक साथ 17 दुकानों को बुलडोजर से किया ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ ऐक्शन
 - Thamma Box Office Day 10: थमने का नाम नहीं ले रही 'थामा', आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने 10वें दिन भी की शानदार कमाई
 - बथुए के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: गांठों से लेकर पथरी तक
 - नाˈ श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर﹒
 - B.Tech वालों को अमेरिका में कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा नौकरियां? गूगल माइक्रोसॉफ्ट नहीं, ये हैं सही नाम




