Business
Next Story
Newszop

ग्रीन एनर्जी सेक्टर के शेयरों ने कितना किया मालामाल, क्या NTPC का आईपीओ दिखा पाएगा कमाल?

Send Push
नई दिल्ली: एनटीपीसी की सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ लेकर आ रही है। इसे बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। आईपीओ के जरिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ग्रीन एनर्जी सेक्टर में यह पहली कंपनी नहीं है जो अपना आईपीओ लेकर आएगी।ग्रीन एनर्जी सेक्टर की काफी कंपनियों अभी तक अपने आईपीओ लेकर आ चुकी हैं। कुछ का प्रदर्शन शानदार रहा है तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं। ऐसे में सवाल है कि क्या एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयर मार्केट की दुनिया में कमाल दिखा पाएगी? हालांकि यह तो इस कंपनी के आईपीओ आने और लिस्ट होने के बाद ही पता चलेगा। कैसा रहा है ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स का प्रदर्शन?ग्रीन एनर्जी सेक्टर की काफी कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं। इनमें अडानी ग्रीन एनर्जी से लेकर केपीआई एनर्जी और सुजलॉन तक शामिल हैं। हाल ही में वारी एनर्जीज का भी आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है। इन कंपनियों का शेयर का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। कितना दिया है इन 5 बड़ी कंपनियों ने मुनाफा? 1. Adani Green Energyअडानी ग्रुप की यह कंपनी जून 2018 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। उस समय इसके शेयर की कीमत करीब 30 रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 1636 रुपये हो गई है। ऐसे में इस शेयर ने अब तक निवेशकों को करीब 5455 फीसदी रिटर्न दिया है। 2. KPI Green Energyयह शेयर अप्रैल 2022 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। उस समय इसके शेयर की कीमत करीब 88 रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर करीब 745 रुपये हो गई है। ऐसे में इसने करीब ढाई साल में निवेशकों को करीब 745 फीसदी रिटर्न दिया है। 3. Suzlonग्रीन एनर्जी सेक्टर स्टॉक्स में सुजलॉन भी बड़ा नाम है। यह काफी पुरानी कंपनी है। इसका आईपीओ शेयर मार्केट में अक्टूबर 2005 को लिस्ट हुआ था। उस समय इसके शेयर की कीमत करीब 124 रुपये थी। अभी 68 रुपये है। ऐसे में इसने अभी तक निवेशकों को करीब 45 फीसदी का नुकसान दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इसने दोगुना मुनाफा दिया है। यानी इसका रिटर्न 100 से ज्यादा रहा है। 4. Orient Green Power Company Ltdयह कंपनी भी काफी पुरानी है। इसके आईपीओ की लिस्टिंग अक्टूबर 2010 में हुई थी। उस समय इसके एक शेयर की कीमत करीब 41 रुपये थी। अब करीब 19 रुपये है। ऐसे में इसने अब तक निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा नुकसान दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इसका रिटर्न करीब 43 फीसदी रहा है। 5. Waaree Energies Ltdइस कंपनी का आईपीओ कुछ दिन पहले यानी 28 अक्टूबर को लिस्ट हुआ है। इसकी लिस्टिंग करीब 70 फीसदी प्रीमियम के साथ 2550 रुपये पर हुई। ऐसे में इसने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मुनाफा दे दिया। अभी इसकी कीमत 2,442.35 रुपये है। इसने दो दिनों में ही निवेशकों को करीब 5 फीसदी मुनाफा दे दिया है। क्या फायदे का सौदा होगा एनटीपीसी का आईपीओ?पिछले कुछ समय के रिटर्न को देखें तो रिन्यूएबल एनर्जी (ग्रीन एनर्जी) सेक्टर के शेयरों में काफी उछाल आया है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि देश-दुनिया में ग्रीन एनर्जी को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार के साथ निजी कंपनियां भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ इस सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
Loving Newspoint? Download the app now