नई दिल्ली: आज दिवाली का त्योहार है। देश के लगभग हर कोने में दिवाली का पर्व बेहद उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन भी लोगों ने जमकर ख़रीदारी की। चारों ओर दीपों की जगमगाहट और रंग-बिरंगी सजावट ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। हालांकि कुछ हिस्सों में दिवाली कल मनाई जाएगी लेकिन इससे लोगों के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं है। आज भी बाजारों में भीड़गुरुवार को भी बाज़ारों में विशेष रूप से खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। व्यापारियों के साथ साथ छोटा व्यापार करने वाले लोग जैसे कुम्हार, कारीगर एवं घरों में दिवाली का सामान बनाने वाले लोगों ने भी बड़े पैमाने पर अपने सामान की बिक्री की। लोगों ने जमकर खरीदारी की, जिससे पूरे देश में व्यापार में बड़ा इजाफा हुआ। इस साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत भारतीय सामान की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। आज क्या बिकेआज भी लोगों ने मिट्टी के दीये, लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा, घर की सजावट के सामान, वंदनवार, फूल-पत्तियां एवं पूजा का सामान, बिजली की रंगबिरंगी लड़ियां, मिठाई एवं नमकीन, कपड़े, हैंडिक्राफ़्ट आइटम्स, उपहार की वस्तुएं, फुटवियर, मेकअप का सामान, कास्मेटिक्स, सोने चांदी के सामान और अन्य घरेलू उत्पादों की भारी मांग रही। इससे स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को काफी लाभ मिला। दिवाली में सवा चार लाख करोड़ का व्यापारकंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि इस वर्ष दिवाली त्योहार पर 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। यह अब तक का रिकॉर्ड व्यापार है। उनका कहना है कि इस बार लोगों ने चीनी उत्पादों को नकारते हुए पूरी तरह से भारतीय सामान को प्राथमिकता दी है। इससे व्यापारी उत्साहित हैं। अब देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू होने वाले शादियों के सीजन पर बड़े व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया 2025 में दो टेस्ट और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा
Diwali Funny Video: गुलेल से बम फोड़ने से लेकर पानी में अनार जलाने तक, इन 10 वीडियो को देखकर तो आप भी कहेंगे- पटाखे बैन करो!
Apple ने चौथी तिमाही में की रिकॉर्ड कमाई, iPhone 16 की स्ट्रांग सेलिंग का रहा तगड़ा असर
तीसरा टेस्ट: सुंदर ने झटके दो विकेट, न्यूजीलैंड लंच तक 92/3
विहिप ने हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'धन्यवाद', संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी पर सवाल