AR Rehman Kubbra Sait Buys Mahindra XEV 9E: इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर लोगों में क्रेज बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और फेहरिस्त में बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स भी हैं। अब तक टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों को लेकर खबरें आती रहती थीं कि इस एक्टर या एक्ट्रेस ने नेक्सॉन ईवी खरीदी है, पर जबसे महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सईवी 9ई और बीई 6 लॉन्च की है, तबसे गेम बदल गया है। खास तौर पर एक्सईवी 9ई को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ने एक्सईवी 9ई खरीदी और अब ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान और पॉपुलर एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने भी अपने लिए महिंद्रा की यह धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदी है।म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान और एक्ट्रेस कुब्रा सैत, दोनों ने रेड कलर की एक्सईवी 9ई खरीदी है। माना जा रहा है कि दोनों ने एक्सईवी 9ई का टॉप वेरिएंट खरीदा है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 30.50 लाख रुपये है। वैसे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये से ही शुरू होती है।
परफॉर्मेंस कैसीमहिंद्रा की ब्रैंड न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी में 59 kWh से लेकर 79 kWh तक की बैटरी लगी है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 542 किलोमीटर से लेकर 656 किलोमीटर तक है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई 231 एचपी से लेकर 286 हॉर्सपावर और 380 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है। एक्सईवी 9ई महज 6.8 सेकेंड में 0-100 kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। एक्सईवी 9ई में आपको 207 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।
खूबियांफीचर्स की बात करें तो महिंद्रा एक्सईवी 9ई में कुल 3 स्क्रीन है, जिसमें हर किसी की साइज 12.3 इंच की है। ये स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैसेंजर स्क्रीन के रूप में होते हैं। इसमें हरमन कार्डन का 16 स्पीकर वाला स्टीरियो सिस्टम, बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, इन-कार कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स और ए आर रहमान की सिग्नेचर सॉनिक ट्यून्स समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं।
You may also like
रायपुर में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार
.तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा ♩
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा फैसला, वक्फ से जुड़े विरोध प्रदर्शन स्थगित
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ♩
Anamul Haque Returns to Bangladesh Test Squad After Three Years for Second Zimbabwe Test