Pioneer In Car Products In India: जापान की मल्टी-नैशनल कंपन पायनियर कॉर्पोरेशन अगले साल से भारत में कार के लिए कुछ बेहद जरूरी प्रोडक्ट्स का निर्माण शुरू करेगी। यह फैसला साल 2023 में भारत में एक R&D सेंटर लगाने के बाद लिया गया है। कंपनी का लक्ष्य स्थानीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं को बेहतर सेवा देना और अपने ग्लोबल बिजनेस का विस्तार करना है। पायनियर भारत में एक B2B सेल, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही आफ्टर सेल सर्विस पर पूरा ध्यान देगी। कंपनी का मानना है कि भारत जापान के बाहर उसके सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। बेहतर सर्विस पर जोरदरअसल, भारत में गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और पायनियर इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। ऐसे में पायनियर कॉर्पोरेशन अब भारत में ही इन-कार प्रोडक्ट्स बनाएगा। कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों को बेहतर सर्विस मिल सके। पायनियर का सपना है ‘क्रिएटिंग द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी एक्सपीरियंस’, जिसका मतलब है कि कंपनी चाहती है कि भविष्य में लोगों को गाड़ियों में सफर करने का एक शानदार अनुभव मिले। ऐसे में पायनियर खुद को सिर्फ प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी नहीं, बल्कि पूरी तरह से सर्विस देने वाली कंपनी बनानी चाहती है। समय पर डिलीवरीलोकल प्रोडक्शन से पायनियर को प्रोडक्ट्स के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। इसका मतलब है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट्स बना पाएगी। साथ ही डिलीवरी का समय भी कम हो जाएगा और बिक्री के बाद सर्विस भी जल्दी मिल पाएगी। शुरुआत में कंपनी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए डिस्प्ले ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाएगी। बाद में फैक्ट्री इंस्टॉलेशन और रिटेल चैनल के लिए दूसरे इन-कार प्रोडक्ट्स भी बनाए जा सकते हैं। अधिकारियों ने कहीं खास बातेंपायनियर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ शिरो यहारा ने इस बारे में कहा कि हम भारत में इन-कार प्रोडक्ट्स का निर्माण शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। लोकल लेवल पर प्रोडक्शन शुरू करने से हमें भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं के और करीब आने का मौका मिलेगा। यह पायनियर के लिए भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, पायनियर इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिकेत कुलकर्णी ने कहा कि लोकल प्रोडक्शन की शुरुआत के साथ भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पहले से कहीं जयादा मजबूत होगी। हम भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर प्रोडक्ट्स और सर्विस देंगे।
You may also like
नीलकंठ महादेव बनाम शम्सी जामा मस्जिद मामला फिर टला, अब 21 अप्रैल को होगी सुनवाई, जानिए वजह
रामनवमी जुलूस में शामिल 10 लोगों को जमा करना होगा ID प्रूफ
Assam Panchayat Election 2025: असम में पंचायत चुनाव का ऐलान, 2 और 7 मई को होगी वोटिंग, कब आएंगे नतीजे?
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ﹘
Tenant Rights : क्या एग्रीमेंट से भी ज्यादा किराया ले सकते हैं मकान मालिक, किराएदार जान ले अपने अधिकार ﹘