JSW MG Motor March 2025 Sales Report: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारतीय कार बाजार में हंगामा मचा दिया है। जी हां, खास तौर पर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एमजी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि किसी को अंदाजा नहीं था। बीते मार्च 2025 के ही आंकड़े देख लें तो इस कंपनी ने कुल 5500 कारें बेचीं। यह संख्या सालाना तौर पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है, क्योंकि मार्च 2024 में एमजी ने महज 5,050 कारें बेची थीं। बीते मार्च में एमजी विंडसर ईवी की बिक्री में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली और यह कंपनी के लिए बड़ी बात है। मार्च में सबसे ज्यादा 5500 कारें बेचींजेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि यह ईवी सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही है ग्राहकों के लिए अच्छे विकल्प के तौर पर सामने आ रही है। बीते मार्च में तो इस कंपनी ने ईवी सेगमेंट में ऐसा रेकॉर्ड बना दिया कि शायद कंपनी को भी अंदाजा नहीं होगा। कुल 5500 यूनिट बिक्री में एमजी की इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदार 85 फीसदी से ज्यादा रही। इसका मतलब है कि करीब 5 हजार लोगों ने बीते मार्च में एमजी की इलेक्ट्रिक कारें खरीदीं।
इलेक्ट्रिक कारों का जलवाआपको बता दें कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक कारों में कॉमेट ईवी, विंडसर ईवी और जेडएस ईवी प्रमुख हैं। विंडसर ईवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। वहीं, कॉमेट ईवी भी धीरे-धीरे लोगों को दीवाना बना रही है। आने वाले समय में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 2 और नई इलेक्ट्रिक कारें जोड़ने वाली हैं, जो कि साइबरस्टर और एम9 हैं। ये इलेक्ट्रिक कारें प्रीमियम एमजी सेलेक्ट डीलरशिप पर बिकेंगी।
जेएसडब्ल्यू एमजी की कारों के दाम देख लें एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV)- 14 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV)- 7 लाख रुपये से लेकर 9.84 लाख रुपये तक एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV)- 18.98 लाख रुपये से लेकर 26.64 लाख रुपये तक एमजी हेक्टर (MG Hector)- 14 लाख रुपये से लेकर 22.89 लाख रुपये तक एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus)- 17.50 लाख रुपये से लेकर 23.67 लाख रुपये तक एमजी एस्टर (MG Astor)- 10 लाख रुपये से लेकर 17.56 लाख रुपये तक एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster)- 39.57 लाख रुपये से लेकर 44.74 लाख रुपये तकये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।
You may also like
होंठ कैंसर: क्या होठों पर कैंसर हो सकता है? कारण और निवारण जानें
प्राइवेट पार्ट की नस काटी-फिर कर डाला कांड, पति को बेहोश कर पत्नी ने की शर्मनाक हरकत, चोरी करके हुई फरार ╻
झपकी के स्वास्थ्य प्रभाव: दोपहर की नींद क्यों जरूरी है, विज्ञान क्या कहता है?
मां-बेटे की गैरमौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर…शर्मसार कर देगी घटना ╻
Flipkart OMG Gadget Sale: OPPO Reno 12 Pro 5G Gets Up to ₹15,000 Off – Don't Miss This Selfie Powerhouse