Automobile
Next Story
Newszop

Maruti Brezza के LXI या VXI वेरिएंट को महज दो लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ कराएं फाइनैंस, देखें EMI

Send Push
Maruti Brezza LXI and VXI Finance Options: मौजूदा समय में 4 मीटर से छोटी और 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में ग्राहकों की सबसे फेवरेट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जिसे बीते सितंबर में भी 15,322 ग्राहकों ने खरीदा। अच्छे लुक और धांसू फीचर्स वाली यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन की बादशाहत को तोड़ने के साथ ही सीएनजी एसयूवी सेगमेंट में भी अपना परचम लहरा रही है। ऐसे में इस दिवाली जो ग्राहक मारुति ब्रेजा को एक मुश्त पैसे देकर खरीदने की बजाय फाइनैं स कराना बेहतर विकल्प मान रहे हैं, उन्हें हम आज इसके एलएक्सआई और वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट्स की लोन और मासिक किस्त समेत सारी डिटेल बताते हैं।
मारुति ब्रेजा की कीमत-खासियत image

फाइनैंस डिटेल बताने से पहले आपको मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे ट्रिम लेवल के कुल 15 वेरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों के साथ बिक रही इस एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 103 पीएस की पावर 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में बिक रही ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 19.89 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 25.51 km/kg तक है।


मारुति सुजुकी ब्रेजा एलएक्सआई मैनुअल पेट्रोल लोन और ईएमआई ऑप्शन image

मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस वेरिएंट एलएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9.35 लाख रुपये है। 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ आप अगर इस मॉडल को फाइनैंस कराते हैं तो फिर 7.35 लाख रुपये लोन मिलेगा। कार लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 10 पर्सेंट रहता है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 15,617 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल लोन अमाउंट पर आपको 5 साल में 2 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।


मारुति सुजुकी ब्रेजा वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल लोन और ईएमआई ऑप्शन image

मारुति सुजुकी ब्रेजा का वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट खूब बिकता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.70 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10.85 लाख रुपये है। आप अगर ब्रेजा वीएक्सआई को फाइनैंस कराते हैं और दो लाख रुपये डाउनपेमेंट देते हैं तो फिर 8.85 लाख रुपये लोन लेना होगा। आप अगर 10 फीसदी ब्याज दर पर 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर अगले 60 महीने तक 18,804 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल लोन अमाउंट पर आपको 5 साल में 2.42 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि ब्रेजा को फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

Loving Newspoint? Download the app now