New Tata Altroz Look Features Unveiled: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के 2025 मॉडल ऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज को अनवील कर दिया है, जिसके बाद इसके कलर ऑप्शन और वेरिएंट्स से लेकर सारे फीचर्स के बारे में पता चल गया है। नए एक्सटीरियर लुक, रीडिजाइंड इंटीरियर, बेहतर कंफर्ट और धांसू परफॉर्मेंस के साथ ही काफी सारे नए फीचर्स के साथ आई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो और आई20 के साथ ही टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों को बड़ी चुनौती दे सकती है। चलिए, अब आपको ऑल न्यू अल्ट्रोज के बारे में विस्तार से बताते हैं। अल्ट्रोज की अब तक की जर्नीटाटा मोटर्स का कहना है कि ऑल न्यू अल्ट्रोज में काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स डालकर ग्राहकों की सारी जरूरतों का ध्यान रखा है, जिससे प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बाकी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। पहली बार जनवरी 2020 में अल्ट्रोज को लॉन्च किया गया था और अब 5 साल के बाद फेसलिफ्टेड मॉडल में यह कार हर लिहाज से बेहतर हो गई है। इस बीच अल्ट्रोज डार्क एडिशन और अल्ट्रोज रेसर जैसे परफॉर्मेंस ओरिएंटेड मॉडल भी आए। साल 2023 में कंपनी ने अल्ट्रोज सीएनजी भी लॉन्च की थी।
सबसे सेफ प्रीमियम हैचबैकऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज को कंपनी के अडवांस्ड ALFA (Agile Light Flexible Advanced) आर्किटेक्चर पर बेस्ड रखा गया है, जो कि इसे भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक बनाती है। इस बार कंपनी जहां अल्ट्रोज के एक्सटीरियर में 3D फ्रंट ग्रिल, ऑल न्यू लूमिनेट एलईडी लैंप्स, इनफिनिटी कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और फ्लश डोर हैंडल्स के साथ ही नए डिजाइन की अलॉय व्हील ऑफर कर रही है। नई अल्ट्रोज के इंटीरियर में बेहतर केबिन, डैशबोर्ड, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर सीट, वॉयस कमांड, सिंगल पैन सनरूफ, 90 डिग्री डोर ओपनिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर समेत कंफर्ट, कन्वीनियंस और सेफ्टी से जुड़ीं काफी सारी और भी खूबियां हैं।
बेस वेरिएंट में कौन-कौन सी खूबियांऑल न्यू टाटा अल्ट्रोज के स्मार्ट वेरिएंट में 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम के साथ ही एलईडी टेललैंप्स, फ्लश डोर हैंडल्स, स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 3डी फ्रंट ग्रिल और 90 डिग्री डोर ओपनिंग जैसे नए फीचर्स हैं। प्योर वेरिएंट में क्या कुछ खासनई अल्ट्रोज के प्योर वेरिएंट में स्मार्ट वाली सारी खूबियों के साथ ही 7 इंच का हरमन टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो फोल्ड ओआरवीएस, क्लाइमा टच ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप्स, रियर व्यू कैमरा, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ है। क्रिएटिव वेरिएंट में कितना कुछनई टाटा अल्ट्रोज के क्रिएटिव वेरिएंट में स्मार्ट और प्योर की खूबियों के साथ ही 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, 10 इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लुमिनेटेड एलईडी लैंप्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 16 इंच के हाइपर स्टाइल डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, रियर एसी वेंट्स, गैलेक्सी एंबिएंट लाइटिंग और वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी खूबियां मिलती हैं। अकॉम्प्लिश्ड एस में बहुत कुछअब नई अल्ट्रोज के अकॉम्प्लिश्ड एस वेरिएंट की खूबियों की बात करें तो इसमें स्मार्ट, प्योर और क्रिएटिव वेरिएंट्स की खूबियों के साथ ही ड्रैग कट 16 इंच अलॉय व्हील, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी फॉगलैंप्स, वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, इनफिनिटी एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स और डुअल टोन रूफ मिलता है। अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस में सारी खूबियांटाटा मोटर्स की नई अल्ट्रोज के टॉप वेरिएंट अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस में स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अकॉम्प्लिश्ड एस वेरिएंट्स की सारी खूबियों के साथ ही आईआरए कनेक्टेड वीइकल टेक्नॉलजी, अल्ट्रा व्यू 10 इंच एचडी डिजिटल क्लस्टर, क्लस्टर में इनबिल्ट मैप व्यू, इनबिल्ट ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, कस्टमाइजेबल ऑडियो मोड्स के साथ ऑडियो वॉरएक्स, एयर प्यूरिफायर और एसओएस कॉलिंग फंक्शन जैसे फीचर्स भी हैं।

You may also like
ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा: भारत में गेहूं की पैदावार पर गंभीर प्रभाव
Gujarat mein mausam ka dohra rukh: अगले दो दिन आंधी-बारिश, 16 मई से लू की चेतावनी
यह समय सवाल -जवाब का नहीं, देश की अस्मिता का है : दानिश आजाद अंसारी
संभाजी महाराज की जयंती, विक्की कौशल ने 'छावा' को किया नमन
वयस्कता में टाइप 1 डायबिटीज से हृदय रोग और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है : अध्ययन