Next Story
Newszop

Hyundai Venue महज एक लाख रुपये देकर करा सकते हैं फाइनैंस, 5 साल के लिए कार लोन पर इतनी EMI

Send Push
आप कम कीमत में एक अच्छी एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हुंडई वेन्यू आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। आप इसे कार लोन पर भी खरीद सकते हैं। इसके लोअर वेरिएंट को फाइनैंस कराने के लिए आपको बस एक लाख रुपये डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद एक निश्चित अवधि के लिए कार लोन लेना होगा और फिर बैंक द्वारा तय ब्याज दर के आधार पर हर महीने किस्त चुकाने होंगे।अब बात आती है कि आखिरकार हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट पर कितनी ईएमआई बनेगी तो हम आपको Venue E और Venue S के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर मिलने वाले कार लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।सबसे पहले आपको हुंडई वेन्यू की कीमत और खासियतों के बारे में बताएं तो इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुल 18 वेरिएंट्स हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.62 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में मिलती है। वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट की की माइलेज 20.36 kmpl है। इस कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं और एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर भी बेहद आकर्षक है। अब हम आपको इस 5 सीटर एसयूवी के दो सस्ते वेरिएंट वेन्यू ई और वेन्यू एस पेट्रोल और Venue S के कार लोन के बारे में बताते हैं। image हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल मैनुअल फाइनैंस डिटेलहुंडई वेन्यू के सबसे सस्ते वेरिएंट वेन्यू ई पेट्रोल मैनुअल की ऑन-रोड कीमत 8.96 लाख रुपये है। आप सिर्फ एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ इस एसयूवी को फाइनैंस करा सकते हैं। डाउन पेमेंट के बाद बाकी के रकम आपको कार लोन के रूप में लेना होगा, जो कि 7.96 लाख रुपये है। कार लोन अगर 10 फीसदी ब्याज दर पर 5 साल तक के लिए लेते हैं तो फिर आपको 16,913 रुपये अगले 5 साल तक हर महीने चुकाने होंगे। हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल मैनुअल को ऊपरी शर्तों के साथ फाइनैंस कराने पर आपको 2,18 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। image हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल मैनुअल फाइनैंस डिटेलहुंडई वेन्यू एस पेट्रोल मैनुअल तीसरा सबसे सस्ता वेरिएंट है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 10.43 लाख रुपये है। आप अगर इस मॉडल को एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9.43 लाख रुपये कार लोन मिलेगा। 5 साल के लिए 10 फीसदी ब्याज दर पर आप अगर कार लोन लेते हैं तो फिर अगले 5 वर्षों तक हर महीने आपको 20 हजार रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के साथ फाइनैंस कराने पर आपको 2.59 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। डिस्क्लेमर: वेन्यू एसयूवी फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी हुंडई मोटर इंडिया शोरूम में जाकर कार लोन और ईएमआई समेत सारी जानकारियां जरूर देख लें। वहां आपको कुछ अंतर मिल सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now