Next Story
Newszop

110 सीसी के इन 10 मोटरसाइकल और स्कूटर के लिए शोरूम में हर महीने भारी भीड़, दाम कम और माइलेज ज्यादा

Send Push
110cc Ki Top 10 Bike Scooter: जो लोग अपने लिए कम्यूटर बाइक या स्कूटर खरीदने की सोचते हैं, उनके लिए 110 सीसी इंजन वाले टू-व्हीलर्स अच्छे विकल्प के रूप में नजर आते हैं। दरअसल, 110 सीसी के मोटरसाइकल और स्कूटर पावर के साथ ही माइलेज के मामले में भी अच्छे होते हैं। इस सेगमेंट में आपको जहां होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर जैसे पॉपुलर स्कूटर के विकल्प मिल जाते हैं, वहीं होंडा लीवो और बजाज प्लैटिना के साथ ही टीवीएस स्टार सिटी प्लस जैसी मोटरसाइकल भी मिल जाते हैं। तो चलिए, आज हम आपको 10 ऐसे मोटरसाइकल और स्कूटर के बारे में बताते हैं, जो 110 सीसी के इंजन के साथ आते हैं और इनकी अच्छी बिक्री होती है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस image

टीवीएस मोटर कंपनी के कम्यूटर मोटरसाइकल स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) की एक्स शोरूम प्राइस 76,791 रुपये से शुरू होकर 79,791 रुपये तक जाती है। टीवीएस की इस बाइक की माइलेज 83.09 kmpl तक है।


बजाज प्लैटिना 110 image

बजाज ऑटो की किफायती बाइक प्लैटिना 110 (Bajaj Platina 110) की एक्स शोरूम प्राइस 71,558 रुपये से शुरू होकर 74,214 रुपये तक जाती है। इस बाइक की माइलेज 70 kmpl तक है।


होंडा सीडी 110 ड्रीम image

होंडा की बजट बाइक सीडी 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream) की एक्स शोरूम प्राइस 76,401 रुपये है। इस मोटरसाइकल की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर की है।


टीवीएस रेडीऑन image

टीवीएस मोटर कंपनी की एक और पॉपुलर बाइक रेडीऑन (TVS Radeon) की एक्स शोरूम प्राइस 59,880 रुपये से लेकर 83,384 रुपये तक है। इसकी माइलेज 73.68 kmpl की है।


होंडा लीवो image

होंडा की पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकल लीवो (Honda Livo) की एक्स शोरूम प्राइस 81,651 रुपये से शुरू होकर 85,651 रुपये तक जाती है। इसकी माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।


होंडा एक्टिवा image

होंडा एक्टिवा (Honda Activa 6G) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 78,684 रुपये से लेकर 94,998 रुपये तक है। इस टॉप सेलिंग स्कूटर की माइलेज 59.5 kmpl तक है।


टीवीएस जुपिटर 110 image

टीवीएस मोटर कंपनी के पॉपुलर स्कूटर जुपिटर (TVS Jupiter) की एक्स शोरूम प्राइस 76,691 रुपये से लेकर 89,791 रुपये तक है। जुपिटर की माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।


हीरो प्लीजर प्लस image

हीरो के किफायती स्कूटर प्लीजर प्लस (Hero Pleasure Plus) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 71,763 रुपये से लेकर 83,813 रुपये तक है। इस स्कूटर की माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।


टीवीएस स्कूटी जेस्ट image

टीवीएस मोटर कंपनी के बजट स्कूटर स्कूटी जेस्ट (TVS Scooty Zest) की एक्स शोरूम प्राइस 76,226 रुपये से लेकर 77,989 रुपये तक है। टीवीएस स्कूटी जेस्ट की माइलेज 48 kmpl तक है।


हीरो जूम 110 image

हीरो मोटोकॉर्प के पॉपुलर स्कूटर जूम 110 (Hero Xoom 110) की एक्स शोरूम प्राइस 72,284 रुपये से शुरू होकर 84,017 रुपये तक जाती है। इस स्कूटर की माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

Loving Newspoint? Download the app now