Next Story
Newszop

हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी तो 125 सीसी के ये 5 मोटरसाइकल आपकी जेब पर नहीं डालेंगे बोझ

Send Push
30 Hajar Rupaye Income Walon Ke Liye 5 Bike: लोअर मिडिल क्लास लोगों के लिए बाइक भी एक सपने की तरह ही है और वे जब कमाना शुरू करते हैं तो सबसे पहले कोई अच्छी सी मोटरसाइकल खरीदते हैं, जो उनकी बहुत सी जरूरतें पूरी करने के साथ ही नौकरी में भी मददगार साबित होता है। जिन लोगों की मंथली इनकम 30 हजार रुपये है, वो अपने लिए 125 सीसी की बाइक खरीद सकते हैं, जो कि पावरफुल दो होती ही हैं, साथ ही स्टाइलिश और अच्छे फीचर्स से भी लैस होती हैं।

आप भी अगर इन दिनों 125 सीसी की अच्छी मोटरसाइकल खरीदने का मन बना रहे हैं और चूंकि आपकी सैलरी 30 हजार रुपये ही है तो आप फाइनैंस विकल्प अपनाकर हर महीने ईएमआई के रूप में भी बाइक के पैसे चुका सकते हैं। लेकिन असल समस्या ये आती है कि आखिरकार 125 सीसी सेगमेंट में ऐसी कौन-कौन सी बाइक हैं, जिन्हें खरीदा जा सकता है, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें बजाज की सीएनजी बाइक भी है।
होंडा शाइन (Honda Shine) image

देश में हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा शाइन की ऑन-रोड प्राइस 96,228 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है। इसमे 123.94 सीसी का इंजन लगा है। होंडा शाइन की माइलेज 55 kmpl तक और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


टीवीएस रेडर (TVS Raider) image

125 सीसी बाइक्स में टीवीएस मोटर कंपनी के रेडर मॉडल ने अच्छी पोजिशन हासिल कर ली है और ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। टीवीएस रेडर की ऑन-रोड प्राइस 99,904 रुपये से शुरू होकर 1.22 लाख रुपये तक है। इसमें 124.8 सीसी का इंजन लगा है। रेडर की माइलेज 71.94 kmpl तक और टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) image

देश-दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल बजाज फ्रीडम 125 की ऑन-रोड प्राइस 1.09 लाख रुपये से लेकर 1.31 लाख रुपये तक है। इसमें 124.58 सीसी का इंजन लगा है। यह बाइक सीएनजी पर 90 kmpl से ज्यादा और पेट्रोल पर 65 kmpl की माइलेज देती है। बाद बाकी इसकी टॉप स्पीड 93 kmph है।


हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor) image

देश की नंबर 1 मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर के 125 सीसी सेगमेंट वाले पॉपुलर मॉडल हीरो सुपर स्प्लेंडर की ऑन-रोड कीमत 93,581 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है। इसमें 124.7 सीसी का इंजन लगा है। बाद बाकी सुपर स्प्लेंडर की माइलेज 60 kmpl तक और टॉप स्पीड 93 kmph है।


बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) image

जो लोग 125 सीसी सेगमेंट में सुपर स्पोर्टी और पावरफुल मोटरसाइकल चाहते हैं, उनके विए बजाज पल्सर एनएस 125 काफी अच्छा विकल्प है। पल्सर एनएस 125 की ऑन-रोड प्राइस 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.27 लाख रुपये तक है। इसमें 124.45 सीसी का इंजन लगा है। बाद बाकी इसकी माइलेज 64 kmpl तक और टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Loving Newspoint? Download the app now