Next Story
Newszop

Kia ने पिछले एक साल में भारत में बेच डालीं 2.55 लाख कारें, Sonet और Seltos की सबसे ज्यादा बिक्री

Send Push
किआ इंडिया के लिए बीता वित्त वर्ष काफी अच्छा रहा। किआ ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दरमियां कुल 2,55,207 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो कि पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा है। किआ की लगातार बढ़ती लोकप्रियता इसके एक से बढ़कर एक मॉडल्स, आकर्षक डिजाइन, टेक्नॉलजी और ईंधन दक्षता का प्रमाण है। हालिया महीनों में कंपनी ने सिरॉस (Syros), कार्निवाल लिमोजीन (New Carnival) और ईवी9 (EV9) जैसे नए मॉडल्स बाजार में उतारे, जिसके बाद से कंपनी की साख और ज्यादा बढ़ी है।

अब आपको बीते वित्त वर्ष की टॉप सेलिंग किआ कारों के बारे में बताएं तो पहले स्थान पर सोनेट रही और फिर सेल्टॉस दूसरे स्थान पर रही। सोनेट की बिक्री में सालाना तौर पर बढ़ोतरी और सोनेट की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में किआ की EV6 और EV9 ने अच्छी पकड़ बनाई है। आइए, अब आपको किआ कारों की पिछले वित्त वर्ष की मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
किआ सोनेट की सेल 23 फीसदी बढ़ी image

सोनेट ने एक बार फिर से कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दिया। वित्त वर्ष 25 में इसकी 99,805 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल 81,384 यूनिट्स बिकी थीं। स्टाइलिश डिजाइन और किफायती कीमत के साथ ही बेहतरीन फीचर्स की वजह से लोग सोनेट को ज्यादा पसंद करते हैं।


किआ सेल्टॉस की बिक्री 28% घटी image

सेल्टॉस की बिक्री में इस साल गिरावट देखी गई है। वित्त वर्ष 25 में किआ सेल्टॉस की केवल 72,618 यूनिट्स बिकीं, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 1,00,423 यूनिट था।


किआ कैरेन्स की बिक्री 2 फीसदी घटी image

किआ कैरेन्स की वित्त वर्ष 2024-25 में 64,609 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले वित्त वर्ष की 63,167 यूनिट से थोड़ी ज्यादा है। यह फैमिली कार अब भी किआ के लिए एक भरोसेमंद मॉडल बनी हुई है।


किआ सिरॉस image

सिरॉस किआ की नई एसयूवी है, जिसकी वित्त वर्ष 25 में 15,986 यूनिट्स बिकीं। नई एंट्री के लिहाज से सिरॉस के काफी अच्छा परफॉर्म किया है और धीरे-धीरे इसकी मार्केट बढ़ रही है।


किआ कार्निवाल लिमोजीन image

कार्निवाल लिमोजीन भी एक नया मॉडल है और वित्त वर्ष 2024-25 में इसकी 1,361 यूनिट्स बिकीं। यह एक प्रीमियम एमपीवी है और आने वाले समय में इसकी मांग और बढ़ सकती है।


किआ EV6 की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी image

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में किआ ईवी6 ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 810 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल की 660 यूनिट्स से 23 फीसदी ज्यादा है।


किआ EV9 image

ईवी9 ने 18 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपना सफर शुरू किया है। यह किआ की नई फ्लैगशिप ईवी है और कंपनी इसे भविष्य की गेम-चेंजर मान रही है।

Loving Newspoint? Download the app now