Automobile
Next Story
Newszop

स्कूटर तो ठीक, ये मैक्सी स्कूटर क्या होता है, जान लें दोनों में अंतर तो खरीदने में होगी आसानी

Send Push
भारत में जहां मोटरसाइकल सेगमेंट में कम्यूटर, स्पोर्ट्स, एडवेंचर, क्रूजर और ऑफ-रोड समेत और भी काफी सारी कैटिगरी है, उसी तरह स्कूटर सेगमेंट में सामान्य कम्यूटर स्कूटर के साथ ही मैक्सी स्कूटर का प्रचलन भी है। एशिया के चीन, जापान समेत अन्य विकसित देशों के साथ ही अमेरिका, यूरोप में लोग मैक्सी स्कूटर की सवारी ज्यादा करते हैं। वहीं, भारतीय बाजार में लोगों के बीच स्कूटर ज्यादा पॉपुलर हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार स्कूटर और मैक्सी स्कूटर में क्या अंतर होता है, तो आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। स्कूटर और मैक्सी स्कूटर में क्या अंतरस्कूटर और मैक्सी स्कूटर, दोनों ही टू-व्हीलर हैं, जो आमतौर पर शहरों में आवागमन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, इन दोनों के बीच कुछ अहम अंतर भी हैं, जिनके बारे में आपका जानना जरूरी है, ताकि आप अपनी जरूरतों के अनुसार सही विकल्प चुन सकें। image स्कूटर की खास बातेंस्कूटर आमतौर पर छोटे और हल्के होते हैं, जिनमें एक स्टेप-थ्रू फ्रेम होता है, जो राइडर को आसानी से चढ़ने और उतरने में मददगार होता है। इनमें छोटे पहिये होते हैं और इनमें कम पावरफुल इंजन लगे होते हैं। स्कूटर खास तौर पर छोटी दूरी की यात्राओं और शहर के भीतर आवागमन के लिए उपयोग किए जाते हैं। ये तंग जगहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से चल सकते हैं। चूंकि ये बाइक और मैक्सी स्कूटर के मुकाबले किफायती और ईजी टू राइड होते हैं, ऐसे में फर्स्ट टाइम बायर इन्हें ज्यादा खरीदते हैं। भारत में होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर समेत अन्य स्कूटर काफी पॉपुलर हैं। image मैक्सी स्कूटर की खासियतस्कूटर की तुलना में मैक्सी स्कूटर साइज में ज्यादा बड़े और भारी होते हैं। इनका डिजाइन स्पोर्टी होता है और इनमें बड़े पहिये लगे होते हैं। मैक्सी स्कूटर में स्कूटर के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन लगे होते हैं। मैक्सी स्कूटर लंबी दूरी की यात्राओं और हाइवे पर सवारी के लिए सही होते हैं। ये स्कूटर की तुलना में अधिक स्थिर और आरामदायक होते हैं। मैक्सी स्कूटर में बड़ा स्टोरेज कंपार्टमेंट, बड़ी और चौड़ी सीट, विंडस्क्रीन और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम समेत और भी खूबियां होती हैं। मैक्सी स्कूटर ज्यादा महंगे होते हैं। भारत में यामाहा ऐरॉक्स और सुजुकी बर्गमैन जैसे मैक्सी स्कूटर्स का जलवा है। अपनी पसंद के अनुसार चुनेंअब बात आती है कि मैक्सी स्कूटर और स्कूटर में से कौन सा विकल्प ज्यादा बेहतर है तो यह पूरी तरह आपकी जरूरतों और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। स्कूटर और मैक्सी स्कूटर दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। दोनों ही दोपहिया वाहन हैं, जो आमतौर पर शहरों में आवागमन के लिए उपयोग किए जाते हैं। आपको अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार सही विकल्प चुनना चाहिए।
Loving Newspoint? Download the app now