टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इटली के मिलान में आयोजित मोटर शो EICMA 2025 में अपने ग्लोबल विजन को शोकेस करते हुए 6 नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाया। कंपनी ने पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के 6 नए प्रोडक्ट पेश किए। इसके साथ ही नई नॉर्टन (Norton) रेंज को भी दुनिया के सामने पेश किया गया है। कंपनी ने कनेक्टेड टेक्नॉलजी और ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले हेलमेट और एक्सेसरीज की नई रेंज पेश करने के साथ ही अपनी भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया गया है। अपने आगामी प्रोडक्ट्स के जरिये टीवीएस मोटर यूरोपीयन मार्केट में विस्तार की कोशिश में है।
क्या कुछ नया और खासEICMA 2025 में टीवीएस मोटर द्वारा अनवील किए गए प्रोडक्ट्स में सबसे खास थे टीवीएस टेंजेंट आरआर कॉन्सेप्ट, जो कि एक सुपरस्पोर्ट बाइक है और इसमें मोनोकॉक सबफ्रेम है। इसी के साथ ही टीवीएस ईएफएक्स थ्री ओ नाम से कंपनी ने अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के कॉन्सेप्ट मॉडल से भी पर्दा उठाया। कंपनी ने टीवीएस एम1-एस नाम से पहला इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर भी अनवील किया। इसी के साथ एडवेंचर टूरर सेगमेंट में टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 नाम से एक नया बेंचमार्क सेट किया गया है।
टीवीएस एक्स नान से एक बॉर्न इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश किया गया है, जो कि पतली और एयरोडायनैमिक है और सेगमेंट की पहली जैसी कई खूबियों से भरी है। आखिर में टीवीएस आरटीआर हाइपरस्टंट कॉन्सेप्ट को भी पेश किया गया, जो कि डेली यूज के लिए सिटी स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कंपनी की स्थिति बेहतर करेगी। साथ ही कंपनी ने अडवांस्ड राइड असिस्ट गियर भी दिखाए, जिनमें ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले हेलमेट है। इसके अलावा राइडर्स के लिए कई तरह के एक्सेसरीज भी पेश किए गए हैं।
Norton Motorcycles की नई रेंजEICMA 2025 में टीवीएस पवेलियन के ठीक बगल में नई नॉर्टन रेंज की मोटरसाइकल्स को भी शोकेस किया गया है। यह रेंज डिजाइन, मोबिलिटी और डिटेल्स पर बेस्ड है और इन्हें आज के युवा राइडर्स के लिए तैयार किया गया है। पिछले 5 वर्षों में टीवीएसएम ने इस प्रतिष्ठित ब्रैंड को फिर से जीवित करने के लिए 200 मिलियन पाउंड का निवेश किया है। नॉर्टन का 127 साल का इतिहास, इनोवेशन और रेसिंग की शानदार विरासत है।
सुदर्शन वेणु ने कहीं खास बातेंEICMA 2025 में टीवीएस मोटर की पहली प्रजेंस पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चेयरमैन सुदर्शन वेणु ने कहा कि टीवीएस 100 साल से ज्यादा पुराना बिजनेस है। आज हम दोपहिया वाहनों के शीर्ष वैश्विक निर्माताओं में से हैं, जिनकी 50 से ज्यादा देशों में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी है। हमारे राजस्व का 35 प्रतिशत भारत के बाहर से आता है। हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो की ताकत, 6 नए प्रोडक्ट, भारत, इंडोनेशिया, बोलोग्ना और यूके में हमारे 4 एक्सेलेंस सेंटर की क्षमता और नॉर्टन के रिवाइवल के साथ हम एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं।
क्या कुछ नया और खासEICMA 2025 में टीवीएस मोटर द्वारा अनवील किए गए प्रोडक्ट्स में सबसे खास थे टीवीएस टेंजेंट आरआर कॉन्सेप्ट, जो कि एक सुपरस्पोर्ट बाइक है और इसमें मोनोकॉक सबफ्रेम है। इसी के साथ ही टीवीएस ईएफएक्स थ्री ओ नाम से कंपनी ने अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के कॉन्सेप्ट मॉडल से भी पर्दा उठाया। कंपनी ने टीवीएस एम1-एस नाम से पहला इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर भी अनवील किया। इसी के साथ एडवेंचर टूरर सेगमेंट में टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 नाम से एक नया बेंचमार्क सेट किया गया है।
टीवीएस एक्स नान से एक बॉर्न इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश किया गया है, जो कि पतली और एयरोडायनैमिक है और सेगमेंट की पहली जैसी कई खूबियों से भरी है। आखिर में टीवीएस आरटीआर हाइपरस्टंट कॉन्सेप्ट को भी पेश किया गया, जो कि डेली यूज के लिए सिटी स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कंपनी की स्थिति बेहतर करेगी। साथ ही कंपनी ने अडवांस्ड राइड असिस्ट गियर भी दिखाए, जिनमें ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले हेलमेट है। इसके अलावा राइडर्स के लिए कई तरह के एक्सेसरीज भी पेश किए गए हैं।
Norton Motorcycles की नई रेंजEICMA 2025 में टीवीएस पवेलियन के ठीक बगल में नई नॉर्टन रेंज की मोटरसाइकल्स को भी शोकेस किया गया है। यह रेंज डिजाइन, मोबिलिटी और डिटेल्स पर बेस्ड है और इन्हें आज के युवा राइडर्स के लिए तैयार किया गया है। पिछले 5 वर्षों में टीवीएसएम ने इस प्रतिष्ठित ब्रैंड को फिर से जीवित करने के लिए 200 मिलियन पाउंड का निवेश किया है। नॉर्टन का 127 साल का इतिहास, इनोवेशन और रेसिंग की शानदार विरासत है।
सुदर्शन वेणु ने कहीं खास बातेंEICMA 2025 में टीवीएस मोटर की पहली प्रजेंस पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चेयरमैन सुदर्शन वेणु ने कहा कि टीवीएस 100 साल से ज्यादा पुराना बिजनेस है। आज हम दोपहिया वाहनों के शीर्ष वैश्विक निर्माताओं में से हैं, जिनकी 50 से ज्यादा देशों में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी है। हमारे राजस्व का 35 प्रतिशत भारत के बाहर से आता है। हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो की ताकत, 6 नए प्रोडक्ट, भारत, इंडोनेशिया, बोलोग्ना और यूके में हमारे 4 एक्सेलेंस सेंटर की क्षमता और नॉर्टन के रिवाइवल के साथ हम एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं।
You may also like

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

गंगा की स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता व निरंतरता को गंगा एक्ट लाना जरूरी : उमा भारती

सुंदर औरˈ सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

अयोध्या में संपन्न हुई राम यात्रा: मोरारी बापू के कथा वाचन के साथ हुआ आस्था के गृह-आगमन का शुभ समापन

वाराणसी में गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने, थूकने पर लग रहा जुर्माना




