Automobile
Next Story
Newszop

थार के बाद अब रेंज रोवर की दीवानी हुई नुसरत भरूचा, लग्जरी एसयूवी खरीद पूजा के लिए गई सिद्धि विनायक मंदिर

Send Push
Nushrratt Bharuccha Buys Range Rover Sport SUV: फिल्म स्टार्स में लैंड रोवर कंपनी की रेंज रोवर एसयूवी का क्रेज इतना ज्यादा है कि आए दिन खबरें आती रहती हैं कि इस ऐक्टर ने रेंज रोवर लॉन्ग व्हील बेस मॉडल खरीदा है तो उस ऐक्ट्रेस ने रेंज रोवर स्पोर्ट। इसी हफ्ते दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। वहीं, अब पॉपुलर ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपने लिए रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी खरीदने के बाद नुसरत भरूचा मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर गई और वहां उन्होंने अपनी एसयूवी की पूजा कराई। वहां उन्होंने अपनी नई सवारी के साथ फोटो भी खिंचवाई। नुसरत इससे पहले महिंद्रा थार के साथ अक्सर देखी जाती थीं। प्यार का पंचनामा फेम नुसरत के पास बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है। अब वह सेंटोरिनी ब्लैक कलर की रेंज रोवर एसयूवी के साथ दिखेंगी, जो कि देशभर के ‌फिल्म स्टार्स की फेवरेट एसयूवी मानी जाती है। पावर और लग्जरी का कॉम्बोआपको बता दें कि लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट एक ऐसी एसयूवी है, जो पावर और लग्जरी के साथ ही बेहतरीन ऑफ-रोड कैपिबिलिटीज के कॉम्बो के रूप में मशहूर है। लैंड रोवर कंपनी की इस एसयूवी में आकर्षक डिजाइन, पावरफुल इंजन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते हैं। रेंज रोवर स्पोर्ट का डिजाइन आधुनिक और स्पोर्टी है। इसकी बोल्ड ग्रिल, स्लीक हेडलैंप्स और मस्कुलर बॉडी इसे सड़क पर एक अलग पहचान देती है। इंटीरियर की बात करें तो यह बेहद लग्जरी और आरामदायक है। हाई-क्वॉलिटी लेदर, वूडेन और मेटल का इस्तेमाल करके इसे एक प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और बेहतरीन साउंड सिस्टम भी देखने को मिलते हैं। पावर और सेफ्टी फीचर्सलैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में है। इसमें 3.0 लीटर का 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो कि 394 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस 4-व्हील ड्राइवट्रेन वाली एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी में मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स हैं।
Loving Newspoint? Download the app now