Next Story
Newszop

सुजुकी ने भारत में हर दिन बेची Suzuki Hayabusa सुपरबाइक, कीमत 17 लाख रुपये से शुरू, 71 फीसदी बढ़ी सेल

Send Push
Suzuki Hayabusa Sale In India: भारत में सिर्फ कम्यूटर या 650 सीसी तक की मोटरसाइकल ही नहीं बिकती, बल्कि सुपरबाइक्स भी खूब बिकती हैं। जी हां, देश में सबसे पॉपुलर सुपरबाइक सुजुकी हायाबुसा की बीते वित्त वर्ष की सेल्स रिपोर्ट से तो इसका साफ अंदाजा होता है। वित्त वर्ष 2024-25 के 12 महीनों में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान सुजुकी हायाबुसा की कुल 511 यूनिट बिकी और सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन आंकड़ों में 71 फीसदी की सालाना तेजी भी देखी गई है, जिससे आपको अंदाजा हो गया होगा कि युवाओं में लाखों की बाइक्स का क्रेज भी जबरदस्त है। 1000-1600 सीसी सेगमेंट में टॉप सेलिंगसोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की रिपोर्ट की मानें तो वित्त वर्ष 2024-25 में सुजुकी हायाबुसा 1000 सीसी से लेकर 1600 सीसी तक की सुपरबाइक सेगमेंट में टॉप सेलिंग रही और सालाना तौर पर इसकी बिक्री में 71 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आपको जानकर और ज्यादा हैरानी होगी कि फिल्मों में अक्सर दिखने वाली इस सुपरबाइक की लॉन्च के बाद अब तक 2400 यूनिट देशभर में बिक चुकी है। image 16.90 लाख रुपये से कीमत शुरूअब आपको सुजुकी हायाबुसा की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस साल लॉन्च नई 2025 हायाबुसा की एक्स शोरूम प्राइस 16.90 लाख रुपये से शुरू होकर 17.70 लाख रुपये तक जाती है। इसमें OBD-2B कंप्लायंट इंजन के साथ ही नए कलर विकल्प भी देखने को मिलते हैं। image पावर और फीचर्ससुजुकी हायाबुसा में 1340 सीसी का 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है, जो कि 190 पीएस की पावर और 150 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 266 किलोग्राम वजनी इस सुपरबाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और माइलेज 17 kmpl (कंपनी का दावा) तक है। हायाबुसा में डबल डिस्क ब्रेक्स, लॉन्च कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, एनालोग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, पावर मोड्स, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर, डुअल चैनल एबीएस, 17 इंच के टायर, ट्यूबलेस टायर और धांसू सस्पेंशन समेत और भी खूबियां हैं।
Loving Newspoint? Download the app now