Automobile
Next Story
Newszop

Mahindra ने दिवाली में गाड़ दिया झंडा, अक्टूबर में अब तक की सबसे ज्यादा सेल, 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी

Send Push
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते अक्टूबर की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और इस देसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने बीते 31 दिनों में फेस्टिवल सीजन के दौरान 54 हजार से ज्यादा एसयूवी बेचीं और यह नंबर कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसका सीधा मतलब है कि नवरात्रि से लेकर दिवाली तक लोगों ने महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो-एन, थार रॉक्स, एक्सयूवी700, एक्सयूवी 3एक्सओ और बोलेरो समेत अन्य एसयूवी की बंपर खरीदारी की। अक्टूबर में कुल 96648 वाहन बेचेमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते अक्टूबर महीने में अपनी अलग-अलग एसयूवी की 54504 यूनिट्स बेची हैं और यह सालाना रूप से 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है। एक साल पहले अक्टूबर 2023 में इस देसी कंपनी ने भारतीय बाजार में 43708 पैसेंजर वीइकल्स बेचे थे, यानी इस साल अक्टूबर में लोगों को महिंद्रा कंपनी की एसयूवी खूब पसंद आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी वीइकल सेगमेंट में 96648 गाड़ियां बीते अक्टूबर महीने में बेचे, जो कि बंपर सालाना और मासिक बढ़ोतरी दिखाती है। कंपनी ने बीते महीने 3506 गाड़ियां एक्सपोर्ट भी कीं, जिनमें एसयूवी के साथ ही अन्य सेगमेंट के भी वाहन हैं।
अब तक का हाइएस्ट नंबरमहिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेजिडेंट वीजय नाकरा का कहना है कि अक्टूबर में हमने अब तक के सबसे ज्यादा नंबर को टच किया, जो कि घरेलू बाजार में 54504 यूनिट का है। इसके साथ ही हमने 25 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ भी अर्जित की। अक्टूबर की शुरुआत ही काफी जबरदस्त रही, जब हमारी नई थार रॉक्स को एक घंटे में ही 1.7 लाख बुकिंग मिल गई। इसके बाद त्योहार के मौसम में हमारी एसयूवी को लोगों ने खूब पसंद किया। महिंद्रा ने बीते अक्टूबर में 28812 कॉमर्शियल वीइकल्स बेचे।
महिंद्रा ने हुंडई और टाटा की हालत खराब कर दी हैआपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री में हाल के महीनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बीते सितंबर में तो इसने टाटा मोटर्स को पछाड़ दिया और महज कुछ यूनिट की मार्जिन से यह हुंडई को पछाड़ने में नाकाम रही। अब बीते अक्टूबर के आंकड़े से पता चलता है कि इस देसी कंपनी ने हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों को बड़ी चुनौती दे दी है।
Loving Newspoint? Download the app now