महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते अक्टूबर की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और इस देसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने बीते 31 दिनों में फेस्टिवल सीजन के दौरान 54 हजार से ज्यादा एसयूवी बेचीं और यह नंबर कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसका सीधा मतलब है कि नवरात्रि से लेकर दिवाली तक लोगों ने महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो-एन, थार रॉक्स, एक्सयूवी700, एक्सयूवी 3एक्सओ और बोलेरो समेत अन्य एसयूवी की बंपर खरीदारी की। अक्टूबर में कुल 96648 वाहन बेचेमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते अक्टूबर महीने में अपनी अलग-अलग एसयूवी की 54504 यूनिट्स बेची हैं और यह सालाना रूप से 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है। एक साल पहले अक्टूबर 2023 में इस देसी कंपनी ने भारतीय बाजार में 43708 पैसेंजर वीइकल्स बेचे थे, यानी इस साल अक्टूबर में लोगों को महिंद्रा कंपनी की एसयूवी खूब पसंद आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी वीइकल सेगमेंट में 96648 गाड़ियां बीते अक्टूबर महीने में बेचे, जो कि बंपर सालाना और मासिक बढ़ोतरी दिखाती है। कंपनी ने बीते महीने 3506 गाड़ियां एक्सपोर्ट भी कीं, जिनमें एसयूवी के साथ ही अन्य सेगमेंट के भी वाहन हैं। अब तक का हाइएस्ट नंबरमहिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेजिडेंट वीजय नाकरा का कहना है कि अक्टूबर में हमने अब तक के सबसे ज्यादा नंबर को टच किया, जो कि घरेलू बाजार में 54504 यूनिट का है। इसके साथ ही हमने 25 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ भी अर्जित की। अक्टूबर की शुरुआत ही काफी जबरदस्त रही, जब हमारी नई थार रॉक्स को एक घंटे में ही 1.7 लाख बुकिंग मिल गई। इसके बाद त्योहार के मौसम में हमारी एसयूवी को लोगों ने खूब पसंद किया। महिंद्रा ने बीते अक्टूबर में 28812 कॉमर्शियल वीइकल्स बेचे। महिंद्रा ने हुंडई और टाटा की हालत खराब कर दी हैआपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री में हाल के महीनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बीते सितंबर में तो इसने टाटा मोटर्स को पछाड़ दिया और महज कुछ यूनिट की मार्जिन से यह हुंडई को पछाड़ने में नाकाम रही। अब बीते अक्टूबर के आंकड़े से पता चलता है कि इस देसी कंपनी ने हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों को बड़ी चुनौती दे दी है।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया 2025 में दो टेस्ट और एक वनडे मैच के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा
Diwali Funny Video: गुलेल से बम फोड़ने से लेकर पानी में अनार जलाने तक, इन 10 वीडियो को देखकर तो आप भी कहेंगे- पटाखे बैन करो!
Apple ने चौथी तिमाही में की रिकॉर्ड कमाई, iPhone 16 की स्ट्रांग सेलिंग का रहा तगड़ा असर
तीसरा टेस्ट: सुंदर ने झटके दो विकेट, न्यूजीलैंड लंच तक 92/3
विहिप ने हिंदुओं की आवाज उठाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को कहा 'धन्यवाद', संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी पर सवाल