Automobile
Next Story
Newszop

यह कंपनी दिवाली में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को बांट रही सोने-चांदी के सिक्के, 15 लाख रुपये के ईसॉप्स का तोहफा भी

Send Push
जिप इलेक्ट्रिक ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स की दिवाली को खास बनाने के लिए ‘जिप दिवाली बोनान्जा: टॉप 30 राइडर्स पैन-इंडिया टू गेट गोल्‍ड, सिल्‍वर कॉइन्‍स’ पेश किया है, जिसमें टॉप परफॉर्मर को सोने और चांदी के सिक्के मिलेंगे। वहीं, जिप इलेक्ट्रिक के सबसे पुराने 5 डिलीवरी पार्टनर्स को 15 लाख रुपये के ईसॉप्‍स भी मिलेंगे, जो कि उनकी वित्‍तीय सुरक्षा बेहतर करने में मददगार साबित होंगे। कंपनी अपने मौजूदा और भूतपूर्व पायलट्स के लिए दिवाली के दिन यानि 31 अक्‍टूबर को दोगुनी कमाई करने का खास मौका लेकर आ रही है।जिप इलेक्ट्रिक का यह कैंपेन त्योहारों को देखते हुए इनाम देने की एक पहल है, जिसमें दिवाली मनाते हुए गिग वर्कर्स की आमदनी बढ़ाई जाएगी और उन्‍हें लंबे वक्‍त तक फायदे मिलेंगे। यह उनकी कड़ी मेहनत और कंपनी में उनके योगदानों का सम्‍मान होगा। इस कैंपेन का मुख्‍य आकर्षण है सबसे ज्‍यादा समय से काम कर रहे जिप पायलट्स को सम्‍मानित करने के लिए जिप इलेक्ट्रिक की प्रतिबद्धता। कंपनी पांच समर्पित पायलट्स के लिए 15 लाख रुपये के एम्‍प्‍लॉयी स्‍टॉक ऑनरशिप प्‍लान (ईसॉप्‍स) पेश कर रही है। आपको बता दें कि फेस्टिवल सीजन क्विक-कॉमर्स, ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरीज के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसमें जुझारू गिग वर्कफोर्स की जरूरत होती है और हर डिलीवरी पार्टनर कड़ी मेहनत करता है। उनकी कोशिशों के बदले इनाम देने की खास पहले के तहत जिप इलेक्ट्रिक टॉप 30 जिप पायलट्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर सोने और चांदी के सिक्‍के देगी। इसके अलावा अपने गिग वर्कफोर्स की भागीदारी बढ़ाने के लिये जिप 31 अक्‍टूबर को दोगुनी कमाई करने का मौका दे रही है। इस खास दिन मौजूदा और भूतपूर्व पायलट्स ज्‍यादा से ज्‍यादा कमाई कर सकते हैं। जिप इलेक्ट्रिक ने अपने पायलट्स के लिए रेंट-टू-ओन फॉर्मेट में जिप इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ऑनरशिप प्‍लान भी पेश किया है। इसके द्वारा वे बिना अतिरिक्‍त खर्च के उन स्‍कूटरों के मालिक बन सकते हैं, जिन्‍हें वे चलाते हैं। जिप इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर और सीईओ आकाश गुप्‍ता का कहना है कि डिलीवरी एग्जिक्‍यूटिव्‍स को हम जिप पायलट्स कहते हैं और वही हमारे परिचालन की रीढ़ हैं। इस दिवाली हम उन्‍हें इस तरह से कुछ लौटाना चाहते हैं कि असलियत में बदलाव हो सके। कंपनी के पास मौजूदा समय में 22,000 से ज्यादा जिप डिलीवरी पायलट्स हैं।
Loving Newspoint? Download the app now