Next Story
Newszop

10 से 20 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज की ये 10 इलेक्ट्रिक कारें ग्राहकों के लिए सेविंग मशीन हैं, पेट्रोल खर्च से मुक्ति

Send Push
Top 10 EV Under 20 Lakh Rupees In India: भारत में हर लाखों नई कारें बिकती हैं, जिनमें हजारों लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं। अब आप पूछेंगे कि आखिरकार किस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें ज्यादा बिकती हैं तो इसका जवाव है एमजी, टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियां। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की विंडसर बीते कुछ महीनों से टॉप सेलिंग ईवी है और फिर टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी गाड़ियां हैं।

जिन लोगों को इन दिनों नई इलेक्ट्रिक कार खरीदनी है और उनका बजट 10 से 20 लाख रुपये के बीच है तो उनके लिए हैचबैक और सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। इनमें टाटा मोटर्स की पंच ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी से लेकर कर्व ईवी तक है। वहीं, एमजी की विंडसर ईवी और जेएस ईवी के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी400 और बीई 6 है। बाद बाकी इस प्राइस रेंज में सिट्रोएन ईसी3 और हुंडई क्रेटा ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी हैं। आइए, जरा इनकी कीमतें जान लेते हैं।
टाटा कर्व ईवी image

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कर्व ईवी (Tata Curvv EV) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 22.24 लाख रुपये तक जाती है।


टाटा नेक्सॉन ईवी image

देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.19 लाख रुपये तक जाती है।


एमजी विंडसर ईवी image

टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) की एक्स शोरूम प्राइस 14 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) की एक्स शोरूम प्राइस 18.10 लाख रुपये है।


टाटा पंच ईवी image

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच ईवी (Tata Punch EV) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.44 लाख रुपये तक है।


एमजी जेडएस ईवी image

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू होकर 26.64 लाख रुपये तक जाती है।


महिंद्रा बीई 6 image

महिंद्रा एंड महिंद्रा की हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई6 (Mahindra BE 6) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है।


हुंडई क्रेटा ईवी image

हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुपर इलेक्ट्रिस एसयूवी क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.38 लाख रुपये तक जाती है।


सिट्रोएन ईसी3 image

इलेक्ट्रिक हैचबैक सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) की एक्स शोरूम प्राइस 12.90 लाख रुपये से शुरू होकर 13.53 लाख रुपये तक जाती है।


महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी image

महिंद्रा की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 ईवी (Mahindra XUV 400 EV) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.69 लाख रुपये तक जाती है।


टाटा टिगोर ईवी image

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक सेडान टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये से 13.75 Lakh

Loving Newspoint? Download the app now