माता सीता को अशोक वाटिका में लाने के बाद ब्रह्मा जी ने भेजी थी दिव्य खीर
रावण जब माता सीता का अपहरण करके अशोक वाटिका में लाया था, तो माता सीता भूख से व्याकुल थीं लेकिन वे रावण का अधर्म से कमाया अन्न नहीं खाना चाहती थीं। यह देखकर ब्रह्मा जी ने इंद्रदेव के हाथों एक दिव्य खीर भेजी। इंद्र ने छल से सभी राक्षसों को यह दिव्य खीर खिलाई, जिसे खाकर सारे राक्षस गहरी नींद में सो गए और इसके बाद माता सीता ने ब्रह्मा जी के अनुरोध पर खीर खाई, जिससे कि उनकी भूख-प्यास शांत हो गई।
रावण को रंभा नाम की अप्सरा ने दिया था शाप

रामायण के अनुसार रावण ज्ञानी होने के साथ मायावी भी था इसलिए अपनी माया का प्रयोग करके कहीं भी जा सकता था। एक बार रावण स्वर्गलोक पहुंचा। वहां वो रंभा नाम की अप्सरा पर मोहित हो गया। वो रंभा के साथ प्रेम संबंध बनाने की चाह रखने लगा लेकिन रंभा ने रावण की मंशा को समझकर उससे कहा कि मैं आपके बड़े भाई कुबेर के पुत्र नलकुबेर की प्रेमिका हूं इसलिए मैं आपकी पुत्रवधु हुई लेकिन रावण ने रंभा की एक नहीं सुनी और उसके साथ दुराचार किया। रावण के इस काम से क्रोधित होकर रंभा ने रावण को शाप दिया कि भविष्य में यदि रावण किसी भी स्त्री को उसकी मर्जी के बिना स्पर्श करेगा, तो उसके सिर के सौ टुकड़े हो जाएंगे। यही वजह है कि रावण ने माता सीता को कभी स्पर्श नहीं किया।
गिद्धराज जटायु के पिता अरुण हैं सूर्यदेव के रथ के सारथी
बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि सीता हरण के समय जिस गिद्धराज जटायु ने माता सीता को बचाने का प्रयास किया था, उनके पिता अरुण हैं। अरुण सूर्यदेव के रथ के सारथी भी हैं। जटायु की मृत्यु के बाद भगवान राम ने जटायु का अंतिम संस्कार गोदावरी नदी के तट पर किया था। छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में गिद्धराज जटायु का प्रसिद्ध मंदिर भी है।
33 करोड़ देवी-देवता नहीं, 33 देवी-देवता हैं
आपने अक्सर सुना होगा कि लोग कहते हैं हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं लेकिन रामायण के अरण्डकांड के 14वें सर्ग के 14वें श्लोक में इस बात का उल्लेख किया गया है कि केवल 33 देवी-देवता हैं जिन्हें आमतौर पर 33 कोटि के देवी-देवता कहा जाता है। रामायण ग्रंथ के अनुसार बारह आदित्य, आठ वसु, ग्यारह रुद्र और दो अश्विनी कुमार यही 33 कोटि के देवी-देवताओं की श्रेणी है।
शूर्पनखा ने मन ही मन दिया था रावण को शाप

रावण की बहन शूर्पनखा राजा कालकेय के सेनापति विद्युतजिव्ह से प्रेम करती थी। शूर्पनखा विद्युतजिव्ह से विवाह करना चाहती थी लेकिन रावण ने राजा कालकेय के राज्य पर विजय प्राप्त करने के बाद विद्युतजिव्ह का वध कर दिया। रावण यह बात जानता था कि उसकी बहन विद्युतजिव्ह से विवाह करना चाहती है लेकिन फिर भी उसने अपनी विजय को सबसे ऊपर रखा। जब शूर्पनखा को इस बात का पता चला, तो उसने अपने प्रेमी की मृत्यु पर मौन विलाप किया और अपने भाई रावण को मन ही मन शाप दिया कि "जिस तरह तूने मेरा घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया है उसी तरह मैं भी तेरे घर, परिवार और पूरे कुल के विनाश का कारण बनूंगी। तेरा विनाश मेरे ही कारण होगा।"
You may also like
सुबह बासी मुंह पानी पीने के अद्भुत लाभ
हरियाणा में पति की हत्या: पत्नी और उसके प्रेमी का चौंकाने वाला खुलासा
रजत कपूर की नई फिल्म 'खौफ': ओटीटी पर क्यों बदल गई उनकी सोच?
अनुराग कश्यप ने 'फुले' फिल्म पर उठे विवादों पर जताई चिंता, क्या है असली मामला?
दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर राहुल द्रविड़ का गुस्सा, सुपर ओवर में हुआ बड़ा हादसा