भागलपुर: पहलगाम हमले की निंदा करने वालों में बिहार के सभी नेता शामिल हैं। लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए। नीतीश कुमार ने इसकी कड़ी निंदा की। चिराग पासवान सहित जीतन राम मांझी ने आतंकियों को सबक सिखाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने सरकार से निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रशांत किशोर का सुझाव 'जनसुराज उद्घोष यात्रा' के तहत भागलपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पहलगाम की घटना से एक बात साफ है कि सिर्फ राजनीतिक नारे देकर आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लंबी लड़ाई की जरूरत है। इस यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने पीरपैंती विधानसभा के लक्ष्मीनारायण स्कूल और सुल्तानगंज विधानसभा के शाहकुंड में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का मुखिया बताया। आतंकियों पर हमला उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार और जमीन की रसीद कटाने के लिए दस हजार रुपए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे नेता को वोट दें, जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने लोगों से बिहार में जनता का राज स्थापित करने का आह्वान किया। प्रशांत किशोर इन दिनों जनसुराज उद्घोष यात्रा के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंच रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। भागलपुर पहुंचने पर प्रशांत किशोर ने नवगछिया जीरोमाइल, भागलपुर जीरोमाइल, सबौर ममलखा बाजार, कहलगांव बाजार, पीरपैंती बाजार, कजरैली बाजार, राधानगर चौक पर लोगों से मुलाकात की। एक्स पर लिखा पोस्ट इससे पहले जनसुराज ने सोशल मीडिया अकाउंट से पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पोस्ट किया, ''हम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं। आहत परिवारों को न्याय तब मिलेगा, जब इस जघन्य घटना के अपराधियों को उनके कुकृत्य के लिए उचित सजा मिलेगी।''
You may also like
पीएम मोदी की सरकार ने बिहार में किए काफी विकास कार्य : नीतीश कुमार
जमशेदपुर कोर्ट का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण
पलामू की महिला के साथ बिहार में सामूहिक दुष्कर्म
नेपाल में ओली का विरोध करने वाले ऊर्जा राज्य मंत्री बर्खास्त, नए शिक्षा मंत्री की नियुक्ति
भडके जनरल बोलेः सुप्रीम कोर्ट के जज अब दिल्ली से निकलकर पहलगाम जाए, फिर पता चलेगा…….