रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राज्य के ज्यादातर जिले लू की चपेट में हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर मत निकालिए। वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 3 दिनों तक सरगुजा संभाग, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के 11 जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर सबसे गर्ममंगलवार को प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा वहीं, बुधवार को भी रायपुर में भीषण गर्मी का एहसास हुआ। यहां दिन का पारा 44 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। दिन में लू के हालात हैं। दोपहर के बाद राजधानी के गली मोहल्ले और बाजार पूरी तरह से सूनी हो गए हैं। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले जीई रोड में भी दोपहर के समय इक्का-दुक्का गाड़ियां ही चल रही हैं। गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। गर्मी के कारण स्कूल की छुट्टियांसरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। भीषण गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव और खतरे को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि छुट्टियों का आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। वह पहले की तरह ही स्कूल जाएंगे। पशुओं की सेहत का भी ख्यालइसके साथ ही बढ़ते गर्मी के बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पशुओं को राहत देने एक आदेश जारी किया है। आदेश में 21 अप्रैल से 30 जून 2025 तक दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भार ढोने और सवारी के काम में लगे पशुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रायपुर में भीषण गर्मी का माहौलराजधानी रायपुर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि आने वाले दिनों में अभी गर्मी अभी और बढ़ेगी। अप्रैल महीने में तापमान 44 डिग्री ज्यादा होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिलापुर में भी तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया है।
You may also like
Health tips: हल्दी वाले दूध के जान लेंगे फायदे तो आज से ही कर देंगे इसके पीने की शुरूआत
IPL में खेलने को बेताब मोहम्मद आमिर, PSL को बताया दूसरा विकल्प”
सोने की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, क्या यह निवेश का सुनहरा मौका है?
8th Pay Commission Update: सैलरी और पेंशन में होगा जबरदस्त इजाफा, जानें फाइनल फैसला!
पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत, आने वाले समय में और कड़े फैसले होंगे : प्रदीप वर्मा