आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कुल 46 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी का नाम देख सीएसके फैंस खुशी से झूम उठे। धोनी को इस बार चेन्नई ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है तो फ्रेंचाइजी उसे बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है। सीएसके ने इस नियम का फायदा उठाते हुए माही को अपने साथ रखा, लेकिन क्या आप जानते हैं सीएसके के अलावा बीसीसीआई के इस नियम का फायदा किसने उठाया है?
इसका फायदा संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने उठाया है। जी हां, आरआर ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में संदीप शर्मा को रखा है, जो एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और उन्होंने अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
बता दें, संदीप शर्मा ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उस दौरान उन्हें अजिक्य रहाणे की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे पर 2 T20I खेलने का मौका मिला था। संदीप ने उस दौरान 1 विकेट चटकाया था, मगर इसके बाद उन्हें कभी नीली जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिला।
राजस्थान रॉयल्स ने इस साल के अंत में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले कप्तान संजू सैमसन सहित छह प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सैमसन के अलावा रिटेन की गई सूची में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा शामिल हैं। नीलामी में आरआर के पास अब महज 41 करोड़ ही शेष है और उनके पास RTM भी नहीं होगा।