लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के दरभंगा पहुंचे। वह रोक के बावजूद अंबेडकर छात्रावास में आयोजित 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्रों को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने को कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाई। वो हमें इसलिए नहीं रोक पाई, क्योंकि मेरे पीछे युवाओं की शक्ति है। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती।
उन्होंने कहा कि जैसे ये हमें यहां आने से नहीं रोक पाए, वैसे ही आगे भी नहीं रोक पाएंगे। जब तक ये प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं करेंगे, तब तक हम आगे बढ़ते जाएंगे, लड़ते जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी तीन मांगें है:
• जातिगत जनगणना करवाई जाए
• प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो
• SC-ST सब-प्लान लागू किया जाए
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने संसद में नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जातिगत जनगणना करानी होगी। हमने उनसे कहा कि आपको संविधान माथे से लगाना होगा। आखिर में जनता के दबाव से उन्हें जातिगत जनगणना कराने का फैसला करना पड़ा और संविधान को माथे से लगाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि मगर वो लोकतंत्र, संविधान और जातिगत जनगणना के खिलाफ हैं। यहीं नहीं, वो देश की 90 फीसदी आबादी के खिलाफ हैं। ये अडानी-अंबानी की सरकार है, यह आपकी सरकार नहीं है।
राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, जैसे ही हमारी सरकार बिहार और केंद्र में आएगी, हम सबकुछ बदल देंगे और आपके लिए जो होना चाहिए, वो करके दिखाएंगे।
लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि बिहार की JDU-BJP सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया है। छात्रों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले परोसे जा रहे हैं।
अंबेडकर छात्रावास पहुंचने से पहले राहुल गांधी को पुलिस-प्रशासन की ओर से रोकने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन राहुल गांधी नहीं माने। वह पैदल ही अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है।
राहुल गांधी ने पूछा कि संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
You may also like
प्लेऑफ में विल जैक्स की जगह किसे आज़माएगी MI? इस सीनियर इंग्लिश प्लेयर की हो सकती है एंट्री
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही
बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर में तीन चीनी सुनहरे बंदरों का स्वागत
आतंकियों को भारत भेजने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, तुर्की का भारत विरोधी रुख बेहद गंभीर : संजय निरुपम
'रिश्तों से बंधी गौरी' से मेरा खास जुड़ाव : स्वाति शाह