Next Story
Newszop

दिल्ली के सीलमपुर में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत, 8 घायल अस्पताल में भर्ती

Send Push

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सुबहचार मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और एक साल के बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मलबे में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे लोगों में इमारत में रहने वाले एक ही परिवार के 10 सदस्य और उसके पास रहने वाले कुछ अन्य लोग शामिल हैं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि मलबे से निकाले जाने पर एक पुरुष और एक महिला मृत मिले जिनके शव जीटीबी अस्पताल भेज दिए गए हैं। आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने के प्रयास अब भी जारी हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें वेलकम थाने में शनिवार सुबह करीब सात बजकर चार मिनट पर ईदगाह, वेलकम के पास चार मंजिला इमारत के ढहने की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि इमारत की तीन मंजिलें ढह चुकी थीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक आठ घायलों को बचाया गया है - सात को जेपीसी अस्पताल और एक को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।’’

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) संदीप लांबा ने कहा, ‘‘इमारत के मालिक मतलूब अपने परिवार के साथ इसी इमारत में रहते थे। भूतल और पहली मंजिल खाली हैं। सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।’’

परवेज (32), उनकी पत्नी सिज़ा (21), बेटा अहमद (14 माह) और भाई नावेद (19) इमारत के ढहने के समय अंदर मौजूद थे, जिन्हें बचा लिया गया है।

वहीं, गोविंद (60) और उनके भाई रवि कश्यप (27) और उनकी पत्नियां क्रमश: दीपा (56) तथा ज्योति (27) दुर्घटना के वक्त इमारत के बाहर थे अैर उन्हें भी चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

इस इमारत के सामने वाली इमारत में रहने वाले अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि उन्हें भी इस घटना में चोटें आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही इमारत गिरी, मलबा हमारी इमारत पर आ गिरा और मैं भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों समेत हर कोई परिवार को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। हमें उम्मीद है कि वे सुरक्षित होंगे।’’

इमारत उस समय गिरी जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे। उनमें से कई लोगों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और दमकल विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर पांच में एक इमारत गिर गई जिसके बाद बचाव कार्य के लिए सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल भेजी गई हैं।

स्थानीय निवासी अस्मा ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे मैं अपने घर में थी तभी मुझे तेज आवाज सुनाई दी और चारों तरफ धूल छा गई। जब मैं नीचे आई तो देखा कि हमारे पड़ोसी का घर ढह गया है। हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हैं लेकिन वहां एक परिवार रहता था जिसमें 10 लोग थे।’’

Loving Newspoint? Download the app now