गोवा से इंदौर आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी के बाद सोमवार शाम इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इसमें सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।
IndiGo flight with 140 passengers on board makes emergency landing at Indore airport after technical snag: official. pic.twitter.com/vrPXifocQH
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
इंदौर हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस के गोवा से इंदौर आ रहे विमान में लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी (अंडरकैरिज वॉर्निंग) जारी हुई जिसके बाद उड़ान संख्या 6ई 813 वाला यह विमान करीब 25 मिनट तक एहतियात के तौर पर हवा में ही रहा। उन्होंने बताया, ‘‘इस चेतावनी के कारण विमान को आपात स्थिति में इंदौर के हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।"
IndiGo flight 6E 813 operating from Goa International Airport (Dabolim) to Indore on 21 July 2025 reported a technical snag just before landing. The aircraft landed safely in Indore, and will undergo necessary checks, as per mandatory procedures, before resuming operations. We… pic.twitter.com/XZJcdk2jMp
— ANI (@ANI) July 21, 2025
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब 140 यात्रियों वाली गोवा-इंदौर उड़ान में ‘अंडरकैरिज वॉर्निंग’ के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय हवाई अड्डे पर ‘पूर्ण आपातकाल’ की घोषणा की गई और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए। अधिकारी के मुताबिक विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर शाम पांच बजकर 15 मिनट पर सुरक्षित तौर पर उतारा गया, जबकि तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे शाम चार बजकर 50 मिनट पर उतरना था।
बता दें कि आज ही बांग्लादेश में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दोपहर में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि यह चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षु विमान दोपहर ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पिछले महीने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी।
You may also like
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान`
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका`
सावन में नंदी के कान में मनोकामना बोलने का सही तरीका
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा`
भारत में हानिकारक मसालों का खुलासा: कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स की पहचान