Next Story
Newszop

'BJP ने देश को बांटने के लिए पेश किया है वक्फ (संशोधन) विधेयक', एनडीए सरकार पर बरसीं सीएम ममता

Send Push

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने देश को बांटने के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है। उन्होंने संकल्प जताया कि मौजूदा सरकार के हटने पर नई केंद्र सरकार इसे निष्प्रभावी करने के लिए संशोधन विधेयक लाएगी।

वक्फ (संशोधन) विधेयक 12 घंटे की लंबी बहस के बाद बृहस्पतिवार तड़के लोकसभा में पारित हो गया।

बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मौजूदा सरकार को हटाकर नई सरकार बनेगी तो हम बीजेपी द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी देश को बांटने के लिए यह वक्फ विधेयक लाई है।’’

बनर्जी ने बुधवार को एक बयान में बीजेपी की उसके ‘‘विभाजनकारी एजेंडे’’ के लिए आलोचना की।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरे सांसद वक्फ मुद्दे पर बोलने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं। ‘जुमला पार्टी’ का एक ही एजेंडा है - देश को बांटना। वे ‘फूट डालो और राज करो’ में विश्वास करते हैं।’’

सत्तारूढ़ एनडीए ने विधेयक का पुरजोर बचाव करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताया, जबकि विपक्षी दलों ने इसकी निंदा करते हुए इसे ‘‘मुस्लिम विरोधी’’ करार दिया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Loving Newspoint? Download the app now