कांग्रेस ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लंबे गतिरोध के बाद बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं।
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, राजेश राम को उनकी वर्तमान सीट कुटुंबा (औरंगाबाद) से उम्मीदवार बनाया गया है तो शकील अहमद खान को भी उनके मौजूदा क्षेत्र कदवा (कटिहार) से टिकट दिया गया है। पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची पहले चरण चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 👇🏼 pic.twitter.com/io0WmcA5sG
— Congress (@INCIndia) October 16, 2025
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इस सूची में पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा को एक बार फिर से भागलपुर से उम्मीदवार बनाया है। वह वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं। कांग्रेस ने औरंगाबाद से अपने वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह पर फिर से विश्वास जताया है। पार्टी ने बहादुरगंज से मुसब्बिर आलम, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, बेतिया से वसी अहमद, गोविंदगंज से गप्पू राय और बेगूसराय से अमिता भूषण को टिकट दिया है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित किया जा सकते हैं। कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें से अधिकतर को पहले ही पार्टी का टिकट सौंपा जा चुका है या सूचित किया जा चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।
You may also like
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट और भविष्य की चुनौतियाँ
धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में जमकर हुई धनवर्षा, 3000 करोड़ से पार कारोबार
संभल में कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
जेएसएलपीएस कर्मियों को दीपावली में मिले अक्टूबर माह का मानदेय : साह