अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने ट्रम्प को दिया रेयर अर्थ मिनरल्स का तोहफा

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने 26 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को एक खास लकड़ी का बॉक्स भेंट किया। जिसमें रेयर अर्थ मिनिरल्स (दुर्लभ खनिज) रखे गए थे। रविवार को व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात की तस्वीर जारी की। जिसमें ट्रंप बॉक्स को ध्यान से देखते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ भी मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं।

image

यह मुलाकात वाशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में हुई थी, जो लगभग 1 घंटा 20 मिनट तक चली। इसमें रक्षा और आर्थिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कुछ हफ्ते पहले ही एक अमेरिकी धातु कंपनी ने पाकिस्तान के साथ 500 मिलियन डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस महीने पाकिस्तान की फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन ने अमेरिकी कंपनी यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स के साथ मिलकर एक पॉली-मेटेलिक रिफाइनरी स्थापित करने के लिए समझौता किया। इसका मकसद पाकिस्तान में मौजूद रेयर अर्थ मिनिरल्स प्रोसेस कर वैश्विक बाजार में निर्यात करना है।

अगस्त में जनरल मुनीर ने पाकिस्तान के खनिज और तेल भंडार को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने दावा किया था कि इन्हीं खनिज संसाधनों की मदद से पाकिस्तान का कर्ज कम होगा और देश जल्द ही आर्थिक रूप से मजबूत देश में गिना जाने लगेगा। रेयर अर्थ मिनिरल्स का इस्तेमाल डिफेंस टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक और एनर्जी में होता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें