हेल्थ कार्नर :-इस बारिश के मौसम में बालों का टूटना ऐसा लगता है कि सिर बाल ही नहीं बचेंगे, लोग अक्सर तनाव में आ जाते हैं जिससे बाल का गिरना और तेज जो जाता है। इसको गिरने से कम किया जा सकता है और बाल को जड़ एकदम मजबूत बनाया जा सकता है, अगर आप कुछ आयुर्वेदिक चीज़ों को सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो आइये जानते हैं।
इसके लिए आप भृंगराज के तेल का इस्तेमाल करें इससे गंजापन भी दूर होता है।
ब्राह्मी के तेल लगाने से बाल बहुत घने हो जाते हैं।
बालों में आंवला, हिना, ब्राह्मी पाउडर और दही इन सबको आपस में अच्छे मिलाकर रोजाना लगाएं।
नीम के पत्तों को पीसकर छान लें और उसको नारियल तेल के साथ मिलाकर, रोजाना लगाएं।
रीठा पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर सिर की मसाज करने से बाल झड़ना एकदम रुक जाता है।
You may also like
बारिश में बालों की देखभाल: जानें आयुर्वेदिक उपाय
बाल धोने के बाद बालों में लगाएं इस सफेद चीज का पानी, गंजे सिर पर भी उग आएंगे नए बाल, कमर तक हो जाएंगे लंबे! ☉
झड़ना टूटना होगा बंद, बालों में जान फूंक देगा भावना मेहरा का बताया एक-एक नुस्खा, इस्तेमाल करते ही दिखेगा असर
दिन में 2 बार, 1-1 चम्मच, योग गुरु कैलाश ने बताया बालों को मजबूत बनाने का तरीका, झड़ना-टूटना हो जाएगा बंद
बाल झड़ने से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय, जानिए आप अभी